Advertisement

जब सलमान का ये आपत्त‍िजनक कमेंट सुनकर कटरीना हो गईं हैरान

सलमान खान और कटरीना कैफ एक समय में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के रूप में जाने जाते थे. अब दोनों अलग हो गए, लेकिन एक-दूसरे की टांग खींचना नहीं भूलते.

सलमान खान और कटरीना कैफ सलमान खान और कटरीना कैफ
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

सलमान खान और कटरीना कैफ एक समय में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के रूप में जाने जाते थे. अब दोनों अलग हो गए, लेकिन एक-दूसरे की टांग खींचना नहीं भूलते.

हाल ही में कटरीना ने रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी के प्रमोशन के दौरान अपने बारे में एक नया वाकया शेयर किया. काला चश्मा, चिकनी चमेली और शीला की जवानी जैसे गानों पर दमदार डांस कर चुकीं कटरीना कैफ के डांस के बारे में सलमान खान ने एक ऐसा कमेंट किया जिसे कटरीना ही नहीं, हर कोई सुनकर दंग रह जाएगा. सलमान ने एक बार उनके बारे में कहा था कि वे जीरो डांसर हैं. कटरीना ने इसे अपनी लाइफ की सबसे बड़ी हिचकी बताई.

Advertisement

रेस-3 में दुबई के सबसे अमीर बच्चे की फरारी चलाएंगे सलमान खान?

 ये बात फिल्म वांटेड की है. सलमान किसी से कह रहे थे कि कटरीना डांसर के रूप में जीरो है. कटरीना ने बताया कि तेलुगु फिल्म वेंकटेश के दौरान भी कोरियोग्राफर उनका डांस देखकर हैरान हो गए थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा. फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने कटरीना को डांस टीचर के पास जाने की सलाह दी थी. कटरीना कथक गुरु वीरू कृष्णन से भी हर दिन सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक ट्रेनिंग लेती थीं.

कोर्ट ने खारिज की सलमान कटरीना के खिलाफ दाखिल याचिका, ये था आरोप

 कटरीना ने बताया कि डांस के प्रति उनका आत्मविश्वास बॉस्को सीजर ने बढ़ाया, उन्होंने कटरीना को 2008 में फिल्म रेस में डांस का मौका दिया. इसके बाद कटरीना कई फिल्मों में डांस करती नजर आईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement