Advertisement

आदित्य-कटरीना पर चढ़ा शॉपिंग का 'फितूर', एक-दूसरे के लिए खरीदे गिफ्ट

कटरीना कैफ और आदित्य राॅय कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'फितूर' के प्रमोशन के लिए शनिवार को दिल्ली पहुंचे. इस बीच उन्होंने दिल्ली के जनपथ मार्केट में खरीदारी की.

कटरीना कैफ और आदित्य कपूर कटरीना कैफ और आदित्य कपूर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

बॉलीवुड कलाकार आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ शनिवार दोपहर जनपथ मार्केट में खरीदारी करते नजर आए. वे अपनी आने वाली फिल्म 'फितूर' के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए हैं. लेकिन इस बीच उन्होंने दिल्ली के युवाओं के हॉट स्पॉट जनपथ मार्केट में खरीदारी करने का मौका नहीं चूका.

जब बॉलीवुड की फैशनेबल जोड़ी यहां शॉपिंग कर रही थी तो हमेशा भीड़ से भरी रहने वाली मार्केट में हलचल मच गई और आसपास की सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई. यहां आदित्य और कटरीना दोनों ने एक दूसरे के लिए गिफ्ट की खरीदारी की.

Advertisement

कटरीना ने जहां आदित्य के लिए झट से एक स्कार्फ की खरीदारी कर डाली और आदित्य के गले में आशिकी 2 स्टाइल में लपेट दिया. वहीं, आदित्य ने कटरीना के लिए गिफ्ट चुनने में काफी समय लगाया. खूब सारी चीजें देखने के बाद आखिरकार उन्होंने कटरीना के लिए कान के झुमके खरीदे. क्योंकि कटरीना के कान खाली नजर आ रहे थे.

इसके बाद इस जोड़ी ने पश्मीना शॉ ल की खरीदारी की. 'फितूर' एक अमीर लड़की और गरीब लड़के की प्रेम कहानी है. इसमें पहली बार आदित्य और कटरीना की जोड़ी नजर आने वाली है. इस फिल्म का निर्माण यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने किया है और सहनिर्माता अमृता कपूर और अभिषेक कपूर हैं. अभिषेक कपूर इस फिल्म के निर्देशक भी हैं. यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement