Advertisement

फैंटम में बिना मेकअप दिखेंगी कटरीना कैफ

कटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म फैंटम में बिना मेकअप के नजर आने वाली हैं. यह फिल्म ड्रामा और एक्शन से भरपूर है. हाल ही फिल्म की शूटिंग के दौरान न्यूयॉर्क में कटरीना कैफ को बिना मेकअप के देखा गया.

फैंटम में कटरीना कैफ फैंटम में कटरीना कैफ
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2013,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

कटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म फैंटम में बिना मेकअप के नजर आने वाली हैं. यह फिल्म ड्रामा और एक्शन से भरपूर है. हाल ही फिल्म की शूटिंग के दौरान न्यूयॉर्क में कटरीना कैफ को बिना मेकअप के देखा गया.

फिल्‍म के डायरेक्‍टर 'एक था टाइगर' फेम डायरेक्टर कबीर खान हैं. मिली जानकारी के अनुसार, कबीर चाहते थे कि फिल्‍म में कटरीना का नेचुरल लुक नजर आए. इतना ही नहीं, फिल्‍म के कई सीन में कबीर खान ने कटरीना को बालों को भी संवारने से भी मना कर दिया. हालांकि फिल्‍म से जुड़े लोग बताते हैं कि यह सीन की भी मांग थी कि कटरीना के बाल बिखरे हों और लुक साधारण नजर आए. देखें: फैंटम में  कटरीना  कैफ का लुक 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, यह फ़िल्म वार जोन को दिखाती है. फिल्मों में कटरीना के इस तरह के लुक को अब तक सामने नहीं लाया गया था. ऐसे में यह पहला मौका होगा जब हमेशा हॉट ऐंड सेक्सी नजर आने वाली कटरीना कैफ एकदम सिंपल और डीग्लैम अवतार में नजर आएंगी. फिल्‍म में कटरीना के साथ सैफ अली खान की जोड़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement