Advertisement

आमिर-फातिमा की दोस्ती से परेशान कटरीना, सता रहा रोल कटने का डर

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के सेट के खबर है कि आमिर और फातिमा की बॉन्डिंग देखकर कटरीना परेशान और नाखुश हैं.

फातिमा सना शेख, आमिर खान और कटरीना कैफ फातिमा सना शेख, आमिर खान और कटरीना कैफ
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

मल्टीस्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की स्टारकास्ट इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी है. इस बीच खबर है कि सेट पर आमिर और फातिमा की बॉन्डिंग देखकर कटरीना परेशान और नाखुश हैं.

डेकन क्रॉनिक्ल की रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना को लगता है कि फिल्म में उनके रोल को काटा गया है और फातिमा को ज्यादा स्क्रीन टाइम दिया गया है. जिसकी वजह फातिमा की आमिर खान से बॉन्डिंग है.

Advertisement

 'ठग्स..' के सेट से Big B की तस्वीरें लीक, ऐसे दिखीं फातिमा

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, मूवी में हीरोइन का ज्यादा रोल नहीं होता. ये हमेशा से आमिर और अमिताभ बच्चन की फिल्म थी. कटरीना ने आदित्य चोपड़ा और यश राज फिल्मस के साथ अपने रिश्तों की वजह से इस प्रोजेक्ट को हां कहा था. लेकिन आमिर-फातिमा की बढ़ती फ्रेंडशिप से कटरीना इनसिक्योर फील कर रही हैं.

कहा जा रहा है कि कटरीना ने ये सभी बातें आदित्य चोपड़ा के सामने रखीं. उन्होंने एक्ट्रेस को भरोसा दिलाया कि उनके रोल में कुछ भी बदलाव नहीं होगा.

नहीं बदले कपिल शर्मा! टाइगर के बाद रानी मुखर्जी का शूट किया कैंसिल

आपको बता दें, फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' इस साल 7 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं. ये इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर और अमिताभ बच्चन का लुक बेहद अलग है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement