Advertisement

ईशान खट्टर-सिद्धांत चतुर्वेदी संग भूत भगाएंगी कटरीना कैफ, ये रहा फर्स्ट लुक

कटरीना कैफ, बॉलीवुड के दो यंग टैलेंट्स ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म करने जा रही हैं. इस फिल्म में ये तीनों एक्टर्स भूतों को भगाते नजर आएंगे.

ईशान खट्टर, कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी ईशान खट्टर, कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

कोरोना काल में भले ही थिएटर और शूटिंग पर पाबंदी लगी हुई हो लेकिन बॉलीवुड स्टार्स अगले साल की तैयारी में लग गए हैं. फैन्स से दूर होना और उन्हें अपनी फिल्में ना परोस पाना बॉलीवुड स्टार्स को पसंद नहीं आ रहा है और ऐसे में अब एक्टर्स अपने नए प्रोजेक्ट्स का खुलासा कर दर्शकों में एक अच्छे समय की उम्मीद जगा रहे हैं. अब कटरीना कैफ ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है.

Advertisement

भूत भगाने आ रहे हैं कटरीना-ईशान-सिद्धांत

कटरीना कैफ, बॉलीवुड के दो यंग टैलेंट्स ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म करने जा रही हैं. इस फिल्म में ये तीनों एक्टर्स भूतों को भगाते नजर आएंगे. कटरीना, ईशान और सिद्धांत ने अपनी फिल्म के पहले लुक को शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है कि वे 2021 में सबका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.

ईशान खट्टर ने लुक शेयर करते हुए लिखा- आपकी भूतों से जुड़ी हर समस्या के लिए हम आ गए हैं. #PhoneBhoot सिनेमा में 2021 में बजेगा. वैसे भूतों पे लॉकडाउन लागू नहीं होता लेकिन ये तस्वीर मार्च से लॉक्ड थी. आखिर आ ही गए भूतनी के. अब वापस जादू-टोना करने जाते हैं.

खेतों में धान बोने के बाद ट्रैक्टर चला रहे सलमान खान, वायरल हो रहा है वीडियो

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला का पुराना ऑडिशन वीडियो वायरल, एक्टर का दिखा शायराना अंदाज

बता दें कि ये एक सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म है, जिसे डायरेक्टर गुरमीत सिंह बना रहे हैं. इसकी कहानी को स्क्रीनराइटर जसविंदर बाथ और रवि शंकरन ने मिलकर लिखा है. वहीं फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी अपने बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट तले इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement