Advertisement

कटरीना ने इंटरव्यू में किया खुलासा, लिया है मैंने बॉडी रिवेंज

कटरीना कैफ ने हाल ही में 7 किलो वजन घटाया है. वजन घटाने पर लोगों का कहना था कि रणबीर के ब्रेकअप के बाद उन्होंने बॉडी रिवेंज लिया है. इसका खुलासा कैट ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में किया.

कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा
पूजा बजाज
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

अपनी आने वाली फिल्म 'बार-बार देखो' के लिए कटरीना कैफ ने 7 किलो वजन घटाया है. फिल्म में कटरीना पहले से कहीं ज्यादा फिट और सेक्सी नजर आ रही हैं. कैट के इस बदलाव पर बहुत से लोग कह रहे थे कि रणबीर से ब्रेकअप के बाद कैट ने रिवेंज के लिए ऐसा किया है.

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कैट ने कहा, 'हां, मैं रिवेंज ले रही थी, लेकिन सिद्धार्थ से. सिद्धार्थ मुझे खाने से दूर रख रहे थे.' हंसते हुए कैट ने आगे कहा, 'लेकिन यह फिल्म के लिए बहुत अच्छा लुक है. मुझे फिट रहना पसंद है. फिटनेस पर मैंने और सिद्धार्थ ने लंबी चर्चा की है. उन्हें फिटनेस के बारे में बहुत पता है. मेरे पास अच्छा वर्कआउट पार्टनर है.'

Advertisement

फिल्म के सभी गानों में कटरीना की बॉडी शानदार लग रही है. केट कहती हैं, 'ऐसी बॉडी पाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की. चॉकलेट्स खाना बंद कर दिया. उसके अलावा हेल्दी खाना और जिम जाना तो जरूरी होता ही है.'


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement