Advertisement

वरुण धवन की डांस फिल्म से बाहर हुईं कटरीना कैफ, ये है वजह

रेमो डीसूजा डांस पर आधारित एक बड़ा प्रोजेक्ट लाने वाले हैं. इसमें पहले कटरीना कैफ और वरुण धवन की जोड़ी देखने को मिलने वाली थी, लेकिन अब कटरीना फिल्म से बाहर हो गई हैं.

वरुण धवन और कटरीना कैफ वरुण धवन और कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने रेमो डिसूजा की आगामी डांस फिल्म छोड़ दी है. इसमें अभिनेता वरुण धवन भी अहम भूमिका में हैं. उन्हें 'भारत' के व्यस्त शेड्यूल के कारण फिल्म को छोड़ना पड़ा. कटरीना के प्रवक्ता ने शनिवार को यह खबर शेयर की.

बयान के मुताबिक, "कटरीना कैफ को 'भारत' के व्यस्त शेड्यूल के कारण रेमो डिसूजा की आगामी डांस फिल्म से बाहर होना पड़ा. कटरीना हमेशा प्रोफेशनल रही हैं. उन्होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया, क्योंकि उनकी डेट्स 'भारत' से क्लैश कर रही थीं. फिलहाल वो 'भारत' की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं."

Advertisement

बता दें कि भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म होने के कारण, इसमें कोरियोग्राफर-अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रभुदेवा के अलावा धर्मेश येलांडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक भी हैं.

Katrina Kaif Reveals: 10 सालों से किसी लड़के ने डेट के लिए नहीं पूछा

वहीं कटरीना ने फिलहाल अपना सारा ध्यान 'भारत' पर केंद्रित कर रखा है. इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान उनके अपोजिट रोल में हैं. बता दें कि कटरीना प्रियंका चोपड़ा के बाहर निकलने के बाद इस प्रोजेक्ट से जुड़ी थीं.

अली अब्बास जफर द्वारा अभिनीत 'भारत' वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का आधिकारिक रूपांतरण है. यह अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 2019 की ईद पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement