Advertisement

पहली बार बोलीं कटरीना, आखिरी वक्त में ऐसे मिली सलमान की भारत

क्या आप जानते हैं कि अली अब्बास जफर कटरीना कैफ को गोल्डफिश कह कर पुकारते हैं.

कटरीना कैफ और सलमान खान कटरीना कैफ और सलमान खान
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म भारत में प्रियंका चोपड़ा लंबे वक्त बाद सलमान खान के साथ काम करने जा रही थीं. यह खबर जंगल में आग की तरह तेजी से फैल गई थी. लेकिन कुछ ही वक्त बाद प्रियंका ने फिल्म से बैकआउट करके सभी को चौंका दिया. प्रोड्यूसर्स के लिए भी यह काफी हैरान करने वाली बात थी. बाद में मेकर्स ने प्रियंका की जगह कटरीना को यह रोल दे दिया.

Advertisement

भारत में 'सुंदर-सुशील' कटरीना का वेलकम, सलमान ने किया खास ट्वीट

दिशा, अनुष्का और कटरीना के नामों को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच यह रोल किस तरह कटरीना कैफ को ऑफर किया गया इस बारे में कटरीना ने खुद खुल कर बताया है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना ने बताया, "जब अली ने इस बार मुझसे संपर्क किया तो उन्होंने कहा 'गोल्डफिश'... वह मुझे गोल्डफिश कहकर पुकारते हैं. उन्होंने कहा, "मैं तुम्हें एक स्क्रिप्ट भेज रहा हूं. इसे पढ़ो और बताओ कि तुम्हें कैसी लग रही है."

सलमान की फिल्म 'भारत' से प्रियंका आउट, क्या कटरीना करेंगी यह रोल?

कटरीना ने बताया, "जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे लगा कि यह एक बेहद खूबसूरत और शानदार स्क्रिप्ट है. और मुझे लगा कि मैं इस किरदार को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं. इसलिए मैं फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं." बता दें कि कटरीना और अली इससे पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों ने टाइगर जिंदा है और मेरे ब्रदर की दुल्हन में साथ काम किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement