Advertisement

'टाइगर जिंदा है' में कटरीना कैफ के रोल का हुआ खुलासा!

कबीर खान की हिट फिल्म 'एक था टाइगर' के सीक्वल में बॉलीवुड के दबंग खान एक बार फिर नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम होगा 'टाइगर जिंदा है'.

कटरीना और सलमान कटरीना और सलमान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

सुपरस्टार सलमान खान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ साल 2012 की एक्शन-रोमांस फिल्म 'एक था टाइगर' के सीक्वल के लिए फिर से एक होने जा रहे हैं. 'टाइगर जिंदा है' फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे, जबकि 'एक था टाइगर' का निर्देशन कबीर खान ने किया था. बकरीद के मौके पर जफर ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है.

Advertisement

फिल्‍म 'टाइगर जिंदा है' फिल्म की रिलीज डेट 2017 के क्रिसमस पर रखी गई है. फिल्म के लोगो का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है जिसमें सलमान ठीक वैसे ही लुक में नजर आ रहे हैं जैसे 'एक था टाइगर' में दिखाई दिए थे. सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में सलमान एक 70 साल के व्यक्ति का किरदार निभाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें सलमान खान बूढ़े टाइगर का किरदार निभाएंगे.

फिल्म में कटरीना पहले की ही तरह अपने पाकिस्तानी एजेंट वाले किरदार में होंगी. पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट के अलावा टैग लाइन दी गई है, 'there will be peace'. फिल्‍म 'एक था टाइगर' कटरीना की पहली फिल्‍म थी जिसमें वो एक्‍शन करती दिखाई दी थी. विशेषज्ञों का मानना है कि इस फिल्‍म से कटरीना का करियर चमक सकता है. कटरीना की लचीली बॉडी उन्‍हें एक्‍शन करने में काफी मददगार साबित होगी. अब देखना होगा कि सलमान का जादू कटरीना के गिरते करियर का ग्राफ उठा पाएगा.

Advertisement

पहली फिल्म की कहानी टाइगर नाम के एक जासूस पर आधारित थी जिसे एक पाकिस्तानी जासूस कटरीना से प्यार हो जाता है. इस फिल्म का सीक्वल अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होने की संभावना है. सलमान खान फिलहाल अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement