Advertisement

ये है कटरीना कैफ की टोन्ड बॉडी का सीक्रेट, सामने आया वर्कआउट चार्ट

कटरीना कैफ ने अपने वर्कआउट चार्ट की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. उनके वर्कआउट रूटीन में ये एक्सरसाइज शामिल हैं. 

कटरीना कैफ कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्क‍ि टोन्ड बॉडी और परफेक्ट फिगर के लिए भी मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर उनके जिम सेशंस की फोटोज और वीडियोज फिटनेस के प्रति उनके डेडिकेशन को जाहिर करती है. हाल ही में कटरीना ने अपने वर्कआउट चार्ट की फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की.

इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर इस फोटो में कटरीना की अलग-अलग एक्सरसाइज का नाम लिखा हुआ है. एक्सरसाइज के साथ उनके सेट, रिपीटेशन और वजन मेंशन किया गया है. इसमें जंप स्क्वैट, वॉकिंग लंज, बॉक्स‍िंग जंप्स, सुमो स्क्वैट्स, डेड लिफ्ट्स, बर्पीज, माउंटेन क्लाइंबर आदि शामिल हैं. बता दें यह वर्कआउट रूटीन उनकी फिटनेस ट्रेनर यासमीन कराचीवाला तय किया है, जिसे कटरीना फॉलो करती हैं.

Advertisement

इससे पहले एक इवेंट में कटरीना ने अपने फिटनेस पर कहा था, 'यह बहुत जरूरी है कि आपके लिए कौन सी एक्सरसाइज सही है, लेकिन याद रहे कि आपके पास सिर्फ एक ही बॉडी है जीने के लिए. इसलिए आपको अपनी बॉडी का जितना हो सके उतना ख्याल रखना चाहिए क्योंकि आप अपनी इसी बॉडी के साथ सभी जगह जा रहे हैं'.

बेहद टाइट शेड्यूल फॉलो करती हैं कटरीना-

कटरीना के वर्कआउट रूटीन पर उनकी ट्रेनर यासमीन ने बताया, 'वो बहुत मेहनती लड़की हैं. वो शाम को 7 बजे फिल्म सेट छोड़ती हैं, पैकअप और फिर रात 10:30-11 बजे सीधे जिम आती हैं. यहां 12 बजे के बाद तक वर्कआउट कर दूसरे दिन सुबह 8 बजे सेट पर पहुंच जाती हैं, जहां वे अपने गाने की शूटिंग कर रही हैं. कटरीना अभी अपने बेस्ट फिटनेस लेवल पर हैं'.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर कटरीना जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी. फिल्म में वे अक्षय कुमार के अपोजिट लीड रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement