Advertisement

कटरीना-सिद्धार्थ का ट्रेलर 'बार-बार देखो' का ट्रेलर हुआ रिलीज

कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'बार-बार देखो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

कटरीना और सिद्धार्थ के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. 'बार-बार देखो' के मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म के पहले गाने 'काला चश्मा' ने धूम मचा दी है और सोशल मीडिया पर इसे 22 मिलियन व्यूज अभी तक मिल चुके हैं. इस गाने के बाद ही दर्शकों को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था.

लोग बहुत दिनों से कयास लगा रहे थे कि फिल्म की कहानी क्या होगी. लेकिन ट्रेलर से हमें कहानी के बारे में कुछ-कुछ अंदाजा हो जाता है. ट्रेलर में दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है.

Advertisement

कटरीना ने कहा था कि इस फिल्म में काम करने में उन्हें बहुत मजा आया क्योंकि मेकर्स ने उनके साथ अलग तरीके से डील किया था. यह एक लव स्टोरी है. लेकिन जब तक लव स्टोरी में ट्विस्ट ना हो जब तक मजा कैसे आएगा.

ट्रेलर देखने से हमें पता चलता है कि कटरीना और सिद्धार्थ साथ बैठकर अपने भविष्य की कल्पना करते हैं और उसके बाद अपने भविष्य को बेहतर बनाने के तरीके खोजते हैं. तो आप भी तैयार हो जाइए कटरीना सिद्धार्थ के रोमांस और कटरीना के हॉट अवतार को देखने के लिए.

आपको बता दें कि यह फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज होने वाली है.

देखें ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement