Advertisement

कटरीना की वजह से शशि कपूर के क्रिसमस ब्रंच में नहीं गईं नीतू कपूर

बीते जमाने के सुपरस्टार शशि कपूर ने इस साल जो क्रिसमस ब्रंच की पार्टी दी, उसमें रणबीर कपूर और कटरीना कैफ साथ में देखे गए. लेकिन ताज्जुब वाली बात यह रही कि रणबीर कि मां नीतू कपूर इस ब्रंच में नदारद थीं.

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ रणबीर कपूर और कटरीना कैफ
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

बीते जमाने के सुपरस्टार शशि कपूर ने इस साल जो क्रिसमस ब्रंच की पार्टी दी, उसमें रणबीर कपूर और कटरीना कैफ साथ में देखे गए. लेकिन ताज्जुब वाली बात यह रही कि रणबीर कि मां नीतू कपूर इस ब्रंच में नदारद थीं.

गौरतलब है कि रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने अपने रिलेशनशिप को इस क्रिसमस पर जगजाहिर किया. दोनों पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और शशि कपूर के क्रिसमस ब्रंच पर दोनों कपूर खानदान के साथ मौजूद थे.

Advertisement

अब सबका मानना यह है कि नीतू इस ब्रंच में अपनी होने वाली बहू कटरीना कैफ की वजह से शामिल नहीं हुईं. नहीं नहीं, इस रिश्ते को लेकर उनके मन में कोई नाराजगी नहीं है, बल्कि वो तो कटरीना को काफी पसंद करती हैं. लेकिन कुछ समय पहले होली पर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' से रणबीर और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण की एक साथ में एक फोटो वायरल होने पर लोगों ने नीतू और कटरीना के बीच रिश्ते को लेकर काफी बातें कीं.

पिछले साल नवम्बर में भी नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया जिसमें से कटरीना कैफ को क्रॉप किया हुआ था. लेकिन बाद में रणबीर की कजिन नताशा नंदा ने वही फोटो बिना क्रॉप किया हुआ पूरी शेयर किया जिसमें नीतू के साथ कटरीना भी थीं. तो लोगों ने तमाम अटकलें लगाईं कि नीतू और कैट के रिश्ते में कितनी मिठास या कितनी खटास है.

Advertisement

अब सूत्रों की मानें तो इन्हीं गॉसिप्स से बचने के लिए शायद नीतू ने शशि कपूर के क्रिसमस ब्रंच में जाना जरूरी नहीं समझा. हो सकता है मां ने सोचा हो कि 'कबाब में हड्डी न बना जाए और बच्चों को ही एन्जॉय कर लेने दिया जाए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement