Advertisement

अर्पिता की शादी में रणबीर बिन शामिल होंगी कैटरीना कैफ

सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी के चर्चे चारों तरफ हैं. शादी में शरीक होने वाले मेहमानों की लिस्ट में खान परिवार के बेहद करीबी लोग हैं. एक वक्त में सलमान के करीब रहीं कैटरीना कैफ भी इस शादी में शामिल होंगी. लेकिन खबर है कि इस पार्टी में रणबीर कपूर शामिल नहीं होंगे.

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी के चर्चे चारों तरफ हैं. शादी में शरीक होने वाले मेहमानों की लिस्ट में खान परिवार के बेहद करीबी लोग हैं. एक वक्त में सलमान के करीब रहीं कैटरीना कैफ भी इस शादी में शामिल होंगी. लेकिन खबर है कि इस पार्टी में रणबीर कपूर शामिल नहीं होंगे.

रणबीर कपूर इन दिनों रॉय फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान ने रणबीर कपूर को शादी के लिए निमंत्रण ही नहीं भेजा है. अर्पिता 18 नवंबर को दिल्ली के आयुष शर्मा से शादी कर रही हैं. इस शादी में बॉलीवुड के दिग्गज शामिल हो रहे हैं.

Advertisement

अर्पिता की शादी हैदराबाद के 'फलकनुमा पैलेस' में मंगलवार को होने जा रही है. गौरतलब है कि आज कल कैटरीना कैफ रणबीर के साथ डेट कर रही हैं. ऐसे में रणबीर का अर्पिता की शादी में जाना सलमान को नागवार गुजर सकता है. अर्पिता की शादी में आमिर खान, शाहरुख खान, बच्चन परिवार समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement