Advertisement

UK में KBC से पिछड़ा बिग बॉस-12, कैसी होगी भारत में TRP?

कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है. टीआरपी रेटिंग में हो रही केबीसी और बिग बॉस-12 में जंग.

सलमान खान, अमिताभ बच्चन सलमान खान, अमिताभ बच्चन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

बिग बॉस-12 शुरू होने से पहले फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बना हुआ था. लेकिन शो ऑनएयर होने के बाद लोगों को एंटरटेन करने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. भारत में शो की टीआरपी रेटिंग अभी नहीं आई है. लेकिन UK की टीआरपी रिपोर्ट से पता चला है कि वहां अमिताभ के शो कौन बनेगा करोड़पति ने बिग बॉस को पछाड़ दिया है.

Advertisement

BizAsiaLive.com की रिपोर्ट के मुताबिक, यूके में सलमान का शो बिग बॉस फैंस को एंटरटेन नहीं कर पा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, पहले एपिसोड के बाद बिग बॉस की व्यूवरशिप में आधी गिरावट आई है. वहीं यूके में केबीसी नंबर वन नॉन-फिक्शन शो बना हुआ है.

स्टार प्लस नंबर वन चैनल बना है. चैनल के शो मरियम खान, इश्कबाज, ये है मोहब्बतें, कुल्फी कुमार बाजेवाला लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. वहीं नॉन-फिक्शन शोज में केबीसी-10 और बिग बॉस के बीच जंग है. कौन बनेगा करोड़पति की व्यूवरशिप 43,500 है वहीं बिग बॉस की 35,500 है. मतलब साफ है कि यूके के लोग केबीसी को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

वहीं भारत में भी बिग बॉस को दर्शकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अभी इसे ऑनएयर हुए 2 ही दिन हुए हैं लेकिन शो से एंटरटेनमेंट फैक्टर मिसिंग नजर आ रहा है. UK की टीआरपी रेटिंग की तरह ही अगर भारत में भी बिग बॉस के व्यूवर्स में गिरावट आती है, तो ये मेकर्स के लिए चिंता की बात होगी. पिछले साल भी बिग बॉस की टीआरपी में भारी उछाल देखने को नहीं मिला था. जबकि बिग बॉस के पिछले दूसरे सीजन टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहे थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement