Advertisement

ये रहा केबीसी 9 में 7 करोड़ का सवाल, क्या मालूम है इसका जवाब ?

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो KBC को 9वें सीजन का पहला करोड़पित मिल गया है. जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार 1 करोड़ तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. हालांकि वह 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने से चूक गईं. लेकिन क्या आपने जानते हैं जैकपॉट वाले इस सवाल का जवाब...

अनामिका मजूमदार और अमिताभ बच्चन अनामिका मजूमदार और अमिताभ बच्चन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो KBC को इस सीजन का पहला करोड़पित मिल गया है. जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार 1 करोड़ तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. हालांकि वह 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल का जवाब देने से चूक गईं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस 7 करोड़ी सवाल का जवाब.

अनामिका ने 1 करोड़ के सवाल का जवाब बिना किसी लाइफलाइन के दिया था. लेकिन 16वां जैकपॉट सवाल इतना टफ था कि उन्होंने रिस्क ना लेकर क्विट करना बेहतर समझा. चलिए बताते हैं उस सवाल के बारे में जिसने अनामिका को इस सीजन का सबसे बड़ा विजेता बनने से रोक दिया.

Advertisement

सवाल- इनमें से कौन-सी जोड़ी नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अभिभावक और संतान की जोड़ी नहीं है?

जबाव- D (हर्मन एमिल फिशर, हान्स फिशर)

यकीनन ही यह सवाल बेहद मुश्किल था. लेकिन अनामिका जिस सूझ-बूझ के साथ 1 करोड़ तक पहुंचीं वह भी काबिलेतारीफ है. उनके 1 करोड़ जीतने पर बिग बी की भी खुशी का ठिकाना ना था. वह यह कहते हुए उछल पड़े कि आप बन गई हैं इस सीजन की पहली करोड़पति . वाकई में यह सीन देखने लायक था.

जब अनामिका 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचीं तो उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं थी. इस दौरान अनामिका की मां रोने लगीं, क्योंकि बिना लाइफलाइन के उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वह रिस्क लें.

1 करोड़ जीतने वाली अनामिका जमशेदपुर की रहने वाली हैं. वह शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं. अनामिका सोशल वर्कर हैं जो कि 'फेथ इन इंडिया' नाम से NGO चलाती हैं. करोड़पति बनने के बाद उन्होंने कहा, वह ये पैसा अपने NGO पर खर्च करेंगी ताकि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा काम किया जा सके. अनामिका से पहले बिरेश चौधरी इस सीजन के पहले करोड़पति बनते बनते रह गए थे. वह 1 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने 50 लाख जीतकर ही खेल छोड़ दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement