Advertisement

TRP: टॉप 10 में कौन बनेगा करोड़पति की एंट्री, नीचे गिरा कपिल शर्मा का शो

अमिताभ बच्चन के टीवी क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के हर सीजन को अच्छी सफलता मिली है. शो के 10 सक्सेसफुल सीजन आ चुके हैं. अब 11वें सीजन को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

अमिताभ बच्चन के टीवी क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के हर सीजन को अच्छी सफलता मिली है. शो के 10 सक्सेसफुल सीजन आ चुके हैं. अब 11वें सीजन को भी काफी पसंद किया जा रहा है. शो पहले हफ्ते में ही टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गया है.

टीआरपी लिस्ट में कौन बनेगा करोड़पति 7वें नंबर है. वहीं कपिल शर्मा के प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो को झटका लगा है. शो टॉप 5 से बाहर हो गया है. पिछले हफ्ते शो चौथे नंबर पर था. अब खिसककर छठवें नंबर पर आ गया है. बार्क की इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है.

Advertisement

टॉप 10 की बात करें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप-5 शोज में आ गया है. वहीं 'ये रिश्ते हैं प्यार के' की भी टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है कई हफ्तों की तरह नंबर 1 पर काबिज है. जीटीवी का शो कुंडली भाग्य दूसरे नंबर पर है. 'ये रिश्ते हैं प्यार के' तीसरे नंबर पर आ गया है.

वहीं कुमकम भाग्य चौथे नंबर पर है. छठवें नबंर पर द कपिल शर्मा शो, 7वें पर कौन बनेगा करोड़पति, 8वें पर सुपरस्टार सिंगर, उसके बाद तुझसे है राब्ता और 10वें नंबर पर छोटी सरदारनी ने जगह बनाई है.

कौन बनेगा करोड़पति की बात करें तो इस बार शो के फ़ॉर्मेट में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. शो को पहले हफ्ते से पॉपुलैरिटी हासिल हो रही है. अमिताभ शो को काफी मजेदार तरीके से होस्ट कर रहे हैं. 19 अगस्त को शो का प्रीमियर हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement