Advertisement

कविता-16 मई के बाद: वरवर राव की अध्यक्षता में कविता पाठ का आयोजन

राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर में क्रांतिकारी कवि वरवर राव की अध्यक्षता में 'कविता' 16 मई के बाद' श्रृंखला में कविता पाठ का आयोजन होने जा रहा है.

Kavita 16 may ke bad Kavita 16 may ke bad
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर में क्रांतिकारी कवि वरवर राव की अध्यक्षता में 'कविता' 16 मई के बाद' श्रृंखला में कविता पाठ का आयोजन होने जा रहा है. आयोजकों के आग्रह पर वरवर राव ने कार्यक्रम के लिए अपनी सहमति दे दी है. कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार दोपहर 2 बजे प्रगति मैदान के हॉल संख्या 12 के बाहर पार्क में होगा.

Advertisement

इसी कार्यक्रम में 'कविता-16 मई के बाद' श्रृंखला के संयोजक कवि रंजीत वर्मा के नए कविता संग्रह का लोकार्पण भी वरवर राव, मंगलेश डबराल, विष्‍णु नागर और अशोक भौमिक के हाथों होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement