Advertisement

Kawasaki Ninja 400 भारत में लॉन्च, ये हैं खूबियां

Kawasaki Ninja 400 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 4.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. ये नई बाइक Ninja 300 के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी. नई Ninja 400 में शार्प स्टाइल के साथ अपडेटेड इंजन भी दिया गया है.

Kawasaki Ninja 400 Kawasaki Ninja 400
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

Kawasaki Ninja 400 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 4.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. ये नई बाइक Ninja 300 के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी. नई Ninja 400 में शार्प स्टाइल के साथ अपडेटेड इंजन भी दिया गया है.

Ninja 400 में इंजन की बात करें तो इसमें नया 399cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 10,000 rpm पर 44.4 bhp का पावर और 8,000 rpm पर 38 Nm का पिक टॉर्क देता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Advertisement

ब्रेकिंग के लिए Kawasaki Ninja 400 के फ्रंट में 310mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. साथ ही में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है. इस मोटरसाइकल में दिए गया चेसिस  Ninja 300 के मुकाबले मजबूत होने के साथ-साथ हल्का भी है.

डिजाइन की बात करें तो इसकी डिजाइन काफी हद तक टेललाइट डिजाइन 2016 Ninja ZX-10R से मिलती है. इसके अलावा इसमें 41mm के फ्रंट फॉर्क्स और अजस्टबल रियर मोनोशॉक दिया गया है. नई बाइक सिग्नेचर ग्रिन और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement