Advertisement

कजाकिस्तान में एक बस में लगी आग, 52 लोगों की मौत

पांच लोग भागने में कामयाब रहे. मौके पर राहत और बचाव कार्यकर्ताओं द्वारा इलाज किया गया. स्थानीय मीडिया का कहना है कि बस रूस से उज़्बेक नागरिकों को ले जा रही थी या फिर आ रही थी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

उत्तर-पश्चिमी कजाकिस्तान में एक बस में आग लग गई. इसमें 52 लोगों की मौत हो गई है. आंतरिक मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. यह दुर्घटना गुरुवार  को Aktobe क्षेत्र के Irgiz जिले में हुई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच लोग भागने में कामयाब रहे. मौके पर राहत और बचाव कार्यकर्ताओं द्वारा इलाज किया गया. बस रूस से उज़्बेक नागरिकों को ले जा रही थी या फिर आ रही थी.

Advertisement

स्थानीय मीडिया का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं था कि बस किस दिशा में ट्रैवल कर रही थी.बस रूस से उज़्बेक नागरिकों को ले जा रही थी या फिर आ रही थी. लेकिन सामान्यत: इस रास्ते से उज़्बेक प्रवासी मजदूरों को रूस से और जहां वे प्रायः निर्माण स्थलों पर काम करते हैं ले जाते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement