Advertisement

KBC: टाइगर श्रॉफ का डांस देख बोले बिग बी- क्या इनके नहीं होती हड्डी-पसली

शो का मजेदार पल तब देखने को मिला जब अमिताभ बच्चन ने 40,000 हजार रुपये के लिए पंकज से सवाल पूछा. ये सवाल एक डांस वीडियो पर आधारित था.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में कई कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. अपने 11वें सीजन में चल रहा केबीसी टीवी का सबसे पॉपुलर शो बना हुआ है. सोमवार शाम इस शो की हॉट सीट पर राजस्थान से आए पंकज माहेश्वरी ने अपनी जगह बनाई और बिग बी संग सवालों के इस गेम को खेला.

शो का मजेदार पल तब देखने को मिला जब अमिताभ बच्चन ने 40,000 हजार रुपये के लिए पंकज से सवाल पूछा. ये सवाल वीडियो पर आधारित था. अमिताभ ने पंकज को एक्टर टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस के गाने बीट पे बूटी का वीडियो क्लिप दिखाया और सवाल किया, 'ये कौन सी सुपरहीरो फिल्म है?'

Advertisement

इसके बाद गाने पर ध्यान देते हुए अमिताभ बच्चन ने आश्चर्य से कहा, 'इनकी हड्डी पसली होती है या नहीं, अद्भुत.'

इसके बाद पंकज ने सवाल का पूरे विश्वास के साथ सही जवाब दिया और अमिताभ बच्चन को उस समय की याद दिलाई जब उन्हें बीट पे बूटी का मतलब नहीं पता था.

एक फ्लैशबैक वीडियो में साल 2017 के एपिसोड का वो क्लिप दिखाया गया जब अमिताभ ने केबीसी की ऑडियंस और उस समय हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से बीट पे बूटी का मतलब पूछा था, क्योंकि उन्हें इस नाम का मतलब समझ नहीं आया था. बिग बी ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि गाने का मतलब क्या है. तब कंटेस्टेंट ने थोड़ा नर्वस होकर हंसते हुए बिग बी को बीट पे बूटी का मतलब समझाया था. इसपर अमिताभ खूब हंसे थे.

Advertisement

सोमवार के एपिसोड की बात करें तो पंकज ने केबीसी के गेम को खेला और 3,20,000 की धनराशि जीती, जिसके बाद शो का हूटर बज गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement