Advertisement

पहाड़े भूल जाने पर बाबू जी से पड़ते थे टप्पू, अमिताभ बच्चन ने सुनाया मजेदार किस्सा

शो में अमिताभ ने हॉटसीट पर बैठी कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान अपनी जिंदगी का ये दिलचस्प किस्सा बताया. अमिताभ ने बताया कि बचपन में उन्हें पिताजी के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाने में बहुत डर लगता था.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स से बातचीत के दौरान कई बार अपनी जिंदगी के कुछ मजेदार किस्से बयां कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किए गए शो के एक प्रोमो वीडियो में भी अमिताभ अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा बता रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

शो में अमिताभ ने हॉटसीट पर बैठी कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान अपनी जिंदगी का ये दिलचस्प किस्सा बताया. अमिताभ ने बताया कि बचपन में उन्हें पिताजी के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाने में बहुत डर लगता था. बिग बी ने बताया कि जब तक उन्हें मां के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाना होता था तब तक तो सब ठीक रहता था. जब उन्हें पिता जी मॉर्निंग वॉक पर चलने को कहते थे तो उनकी शामत आ जाया करती थी.

अमिताभ ने बताया कि पिता हरिवंश राय बच्चन मॉर्निंग वॉक करने के दौरान उनसे पहाड़े सुना करते थे. उन्होंने बताया कि एक से लेकर 5 तक के पहाड़े तो उन्हें याद थे जिन्हें वह बड़ी आसानी से सुना देते थे, लेकिन फिर 5 से लेकर 10 तक के पहाड़ों में वह अटकते थे. बिग बी ने बताया कि पहाड़ा भूल जाने पर उन्हें एक टप्पू (सिर के पीछे की तरफ थप्पड़) पड़ता था.

Advertisement

शो पर अमिताभ बच्चन ने बताया कि 12 से लेकर 20 तक के पहाड़ों में उन्हें ज्यादा दिक्कत होती थी और जैसे-जैसे पहाड़ा आगे बढ़ता जाता था वह पिता जी से थोड़ा पीछे चलने लगते थे ताकि जब वह भूल जाएं तो पिता जी का टप्पू उनके सिर पर नहीं पड़े. अमिताभ बच्चन बुधवार के एपिसोड में 19 साल की एक बच्ची के साथ कौन बनेगा करोड़पति खेलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement