Advertisement

KBC में पहुंचीं कर्मवीर सुधा मूर्ति, बिग बी को तोहफे में दी देवदासियों की बुनी चादर

सोनी टीवी ने इस शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें सुधा कह रही हैं- इन्फोसिस बनाने में जिन्होंने न सिर्फ पति का हाथ बटाया बल्कि दुनिया के लिए मदद का हाथ भी बढ़ाया.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

अमिताभ बच्चन होस्टेड चर्चित रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के अब गिने चुने एपिसोड ही प्रसारित होने को रह गए हैं. जल्द ही इस शो का ये सीजन समाप्त हो जाएगा. लेकिन उससे पहले शो में आखिरी कर्मवीर कंटेस्टेंट शो में नजर आएंगी. हम बात कर रहे हैं इन्फोसिस की चीफ सुधा मूर्ति की. शुक्रवार के एपिसोड में वह देवदासी महिलाओं के द्वारा बुनी गई चादर अमिताभ बच्चन को तोहफे में देती नजर आएंगी.

Advertisement

अमिताभ बच्चन को मिले इस तोहफे का जिक्र उन्होंने अपने ब्लॉग में भी किया है. अमिताभ ने लिखा, "देवदासी महिलाओं के द्वारा बुनी गई चादर, उन महिलाओं को सुधा जी ने एक नई जिंदगी दी है... उस पुराने परंपरागत दुनिया से अलग जो उन्हें सिर्फ अपमान दिया करती थी... ये तोहफा मुझे इस महिलाओं के द्वारा किए गए कमाल के काम का हमेशा अहसास कराता रहेगा."

सोनी टीवी ने इस शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें सुधा कह रही हैं, "इन्फोसिस बनाने में जिन्होंने न सिर्फ पति का हाथ बटाया बल्कि दुनिया के लिए मदद का हाथ भी बढ़ाया. हमारा फाउंडेशन समाज के स्तर में जो नीचे होते हैं उनको ऊपर लाने में हम मदद कर रहे हैं."

अमिताभ बच्चन प्रोमो वीडियो में जनता के साथ उनका परिचय कराते हुए कहते हैं, "इन्होंने 60,000 लाइब्रेरीज, ढेरों स्कूल्स, 16,000 से ज्यादा शौंचालयों का निर्माण करवाया है." वीडियो में सुधा कहते हुए नजर आ रही हैं कि धैर्य से काम करना और हमारे देश का नाम ऊंचा करना हमारा कर्तव्य है.

अमिताभ ने लिखा ब्लॉग

Advertisement

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में सुधा के बारे में लिखा, "कल 3 एपिसोड शूट करने थे और मुझे सुधा नारायण मूर्ति से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, वे नारायण मूर्ति जी की पत्नी हैं और मुझे उनके फाउंडेशन और इसके द्वारा किए जाने वाले काम के बारे में जानने का मौका मिला."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement