Advertisement

क्या अमिताभ बच्चन के KBC को नहीं पता दोहे और शेर का फर्क

अमिताभ ने 20 हजार रुपये के लिए ये प्रश्न हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट के सामने रखा. सवाल था, मिर्जा गालिब की एक प्रसिद्ध दोहे की पंक्ति को पूरा करें: इश्क पर जोर नहीं ______, कि लगाए न लगे बुझाए न बने.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सोमवार के एपिसोड में स्क्रीन पर एक ऐसी गलती चली गई जिसके लिए शो को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल हॉट सीट पर हरियाणा के प्रतीक कलकल बैठे हुए थे और अमिताभ बच्चन को उनसे छठां प्रश्न पूछना था.

अमिताभ ने 20 हजार रुपये के लिए ये प्रश्न हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट के सामने रखा. सवाल था, "मिर्जा गालिब की एक प्रसिद्ध दोहे की पंक्ति को पूरा करें: इश्क पर जोर नहीं ______, कि लगाए न लगे बुझाए न बने." कंटेस्टेंट को चार विकल्प दिए गए थे और बताना था कि खाली जगह में क्या भरा जाएगा? सवाल का सही जवाब विकल्प 'ए' था और कंटेस्टेंट ने सही जवाब दिया था.

Advertisement

हालांकि जिस बात के लिए शो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है वो ये है कि सवाल में जिसका जिक्र किया गया वो दरअसल दोहा नहीं बल्कि गालिब का एक शेर था. बता दें कि इस सवाल पर ठीक 4 सेकंड पहले कंटेस्टेंट प्रतीक ने ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था और इसके बाद ऑडियंस की मदद से उन्होंने पहले विकल्प को चुना था.

कंटेस्टेंट प्रतीक तो सवाल का सही जवाब देकर 20 हजार रुपए की धनराशि जीत पाने में कामयाब हो गए लेकिन शो में गलत सवाल पूछे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने टांग खिंचाई शुरू कर दी. मालूम हो कि इससे पहले शो में एक बार ऐसा हो चुका है गलत सवाल पूछ दिया गया था और आवाज उठाए जाने के बाद कंटेस्टेंट को दोबारा सेट पर बुलाकर खेल को आगे बढ़ाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement