Advertisement

क्या ये हैं KBC -9 की पहली करोड़पति? झारखंड से है कनेक्शन

केबीसी सीजन-9 को पहला करोड़पति मिल गया है. बताया जा रहा है कि झारखंड की अनामिका मजूमदार ने एक करोड़ की धनराशि जीत ली है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

लगता है अमिताभ बच्चन के केबीसी सीजन-9 को उसका पहला करोड़पति मिल गया है. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार ने एक करोड़ रुपये की धनराशि जीत ली है. इस तरह वह इस सीजन की पहली करोड़पति बन गई हैं.

केबीसी में कस्बे की महिला ने अमिताभ को कहा 'भौकाली', ये था महानायक का रिएक्शन

 SpotboyE.com की खबर के अनुसार गुरुवार को ही गोरेगांव फिल्मसिटी में इस एपिसोड की शूटिंग पूरी हुई है. इस एपिसोड में अनामिका 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई थीं. मगर उन्होंने ज्यादा रिस्क न लेते हुए क्विट करना ही ठीक समझा और एक करोड़ की धनराशि जीती. केबीसी के इस सीजन को ऑन एयर हुए लगभग एक महीना हो चुका है, अब तक कोई भी प्रतिभागी करोड़पति का ये टैग हासिल नहीं कर सका था.

Advertisement

अब ये हस्ती बनेगी KBC का हिस्सा, बिग बी भी हैं इनके फैन

बता दें कि अनामिका दो बच्चों की मां हैं. पेशे से वह एक सोशल वर्कर हैं. वह फेथ इन इंडिया नाम से एक एनजीओ चलाती हैं. जीती गई धनराशि का वह क्या करेंगी? इस सवाल के जवाब भी उन्होंने बताया कि वह अपनी इस धनराशि का इस्तेमाल अपनी एनजीओ को आगे बढ़ाने में करेंगी. इसके जरिये वह झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर काम करने का मकसद पूरा करेंगी. वैसे अनामिका से पहले वीरेश चौधरी केबीसी से 50 लाख रुपये की धनराशि जीत चुके हैं. वह भी एक करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंच गए थे, मगर उन्होंने रिस्क न लेते हुए क्विट कर दिया था.

केबीसी में अब बिहार का अनिल बना करोड़पति

वैसे अनामिका के साथ बैडमिंटन चैंपियन पी.वी सिंधु के सेगमेंट की शूटिंग भी हाल ही में पूरी हुई है.

Advertisement
बताया जा रहा है कि इस दौरान सिंधु ने अमिताभ को एक रैकेट भी गिफ्ट किया है और उन्हें हैदराबादी बिरयानी भी खिलाई. सिंधु के शो की जानकारी अमिताभ ने खुद ट्विट के जरिये साझा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement