Advertisement

केदारनाथ: आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि के निर्माण का पहले चरण का काम पूरा

साल 2013 में केदारनाथ में आई आपदा में आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि पूरी तरह बह गई थी. पुनर्निर्माण का काम तीन चरणों में पूरा होगा.

आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि का निर्माण कार्य आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि का निर्माण कार्य
मंजीत नेगी
  • केदारनाथ,
  • 21 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

  • तीन चरणों में पूरा होगा पुनर्निर्माण का काम
  • 2020 के अंत तक काम पूरा होने की उम्मीद

केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि के निर्माण का पहले चरण का काम पूरा हो गया है. साल 2013 में केदारनाथ में आई आपदा में आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि पूरी तरह बह गई थी. पुनर्निर्माण का काम तीन चरणों में पूरा होगा. जिसमें से पहले चरण का काम जो 6 मीटर गहरा और 40 मीटर का एक गोल व्यास था, वो पूरा हो चुका है.

Advertisement

प्रथम चरण में सिर्फ दिव्या शिला से समाधि तक का रास्ता खुदाई के लिए बचा है. वहीं दूसरे चरण का काम भी तेजी से चल रहा है. अंतिम चरण में सजावट का काम होगा जो प्रथम और दूसरे चरण के कार्यों के बाद होगा.

यह पूरा काम अगले साल 2020 के अंत तक खत्म होने की उम्मीद है. हालांकि यह सब मौसम पर निर्भर रहेगा. निर्माण का कार्य वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. इसका निर्माण जेएसडब्ल्यू कर रही है.

हाल में जेएसडब्ल्यू के सज्जन जिंदल केदारनाथ में पुनर्निर्माण के कार्यों का जायजा लिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश पर केदारनाथ में पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement