Advertisement

केदारनाथ: 4 दिन में 32 करोड़, BO पर मजबूत है सुशांत-सारा की फिल्म

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर सोमवार की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.

केदारनाथ के एक सीन में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान केदारनाथ के एक सीन में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. वीकेंड के बाद भी केदारनाथ, अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म को हिट माना जा रहा है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन आंकड़े जारी किए हैं. ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में दिनों में भारतीय बाजार में 32 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने पहले पहले दिन यानी शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 9.75 करोड़, रविवार को 10.75 करोड़ रुपये और सोमवार को 4.25 करोड़ रुपए कमाए.

Advertisement

खत्म हुआ सुशांत का 2 साल का सूखा

फिल्म की कमाई के आंकड़े जिस तरह सामने आ रहे हैं माना जा रहा है कि ये फिल्म आराम से बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाएगी. यह फिल्म सारा अली खान के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह उनकी पहली फिल्म है. लेकिन फिल्म के लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के करियर के लिए भी ये फिल्म काफी अहम है.

बता दें कि केदारनाथ से पहले सुशांत की "राब्ता" आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हो गई. 2016 में आई फिल्म "एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी" सुशांत के खाते में दर्ज आखिरी हिट फिल्म है. इस तरह दो साल के लंबे इंतजार के बाद सुशांत को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी मिलती नजर आ रही है. केदारनाथ में क्र‍िटक्स ने सुशांत और सारा, दोनों के काम की तारीफ की है.

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा के बैकग्राउंड को लेकर बुनी गई है. वैसे फिल्म की कहानी बॉलीवुड की रूटीन प्रेम कहानियों जैसी ही है. फिल्म में तकनीक की मदद से प्राकृतिक त्रासदी को अच्छी तरह से जीवंत करने की कोशिश की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement