Advertisement

दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल की दो टूक- दिल्ली में दखल न दे केंद्र, PM बोले- सब सुन रहा हूं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद केजरीवाल कहा, 'मैंने मोदीजी को बताया कि केंद्र कैसे दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल दे रहा है. जवाब में PM ने कहा- मैं सब सुन रहा हूं.'

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद केजरीवाल कहा, 'मैंने मोदीजी को बताया कि केंद्र कैसे दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल दे रहा है. जवाब में PM ने कहा- मैं सब सुन रहा हूं.'

6 महीने में 25-30 बार दखल
केजरीवाल ने कहा, 'हमने PM से कहा कि हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं. लेकिन हम उन्हें काम के बीच में न लाएं. पिछले छह महीने में 25-30 मामले ऐसे आए जिसमें राज्य सरकार ने फैसले लिए और केंद्र ने उन्हें रद्द कर दिया.'

Advertisement

'मोदी खुद CM रहे, केंद्र ने कितनी बार रद्द किए फैसले '
केजरीवाल ने कहा कि मोदी खुद गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके फैसलों को केंद्र सरकार ने कितनी बार रद्द किया. ACB अच्छा काम कर रही थी, पर 8 जून को निहायती भ्रष्ट अफसर को ACB का हेड बनाकर भेज दिया गया.

....और PM को दिए ये भरोसे
1. मोदी के स्वच्छ भारत का सपना पूरा करेंगे.
2. दो साल में दिल्ली को चमकाकर दिखाएंगे.
3. काम हम करेंगे और विदेश जाएंगे तो नाम आपका होगा.
4. डिजिटल इंडिया का सपना भी पूरा करेंगे, केंद्र साथ दे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement