दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से एक दिन पूर्व यानी मंगलावर को लोगों से राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट देने की अपील की. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं बिहार के मेरे भाई-बहनों से राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट देने की अपील करता हूं.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से एक दिन पूर्व यानी मंगलावर को लोगों से राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट देने की अपील की. गौरतलब है कि इससे पहले प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नीतीश कुमार के लिए वोट की अपील कर चुकी हैं.
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं बिहार के मेरे भाई-बहनों से राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट देने की अपील करता हूं.'
Advertisement
उनकी इस ट्वीट का उनके समकक्ष ने फौरन जवाब देते हुए आभार जताया. नीतीश ने ट्विटर पर लिखा, 'आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आपका शुक्रिया अरविंद जी.'
बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान बुधवार को होगा.