Advertisement

केजरीवाल सरकार ने शुरू किया सीवर लाइन प्रोजेक्ट, 13 करोड़ आएगी लागत

यमुना नदी में दिल्ली के कई इलाकों से गंदा पानी सीधे आकार गिरता है. कई कॉलोनियों की छोटी-बड़ी नालियों का पानी को बिना साफ़ किए ही यमुना में गिरने दिया जाता है. ऐसे में सीवर लाइन के नए सिस्टम और तकनीक के जरिए नाली के गंदे पानी को ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाकर, पानी साफ किए जाने के बाद ही यमुना में बहाया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
अंजलि कर्मकार/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

आम आदमी पार्टी सरकार ने रविवार को खिड़की एक्सटेंशन इलाके में 13 करोड़ की लागत वाले सीवर लाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट से साउथ दिल्ली के सबसे बड़े चिराग नाले के पानी को अब साफ करने के बाद ही यमुना नदी में बहाया जा सकेगा.

यमुना नदी में दिल्ली के कई इलाकों से गंदा पानी सीधे आकार गिरता है. कई कॉलोनियों की छोटी-बड़ी नालियों का पानी को बिना साफ़ किए ही यमुना में गिरने दिया जाता है. ऐसे में सीवर लाइन के नए सिस्टम और तकनीक के जरिए नाली के गंदे पानी को ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाकर, पानी साफ किए जाने के बाद ही यमुना में बहाया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली जल बोर्ड करेगा सीवर लाइन डालने का काम
आम आदमी पार्टी के ग्रेटर कैलाश विधानसभा से विधायक सौरभ भरद्वाज ने बताया, 'खिड़की एक्सटेंशन और पंचशील विहार को अनियमित कॉलोनी कहा जाता रहा है. यहां पानी, सड़क और सीवर की व्यवस्था नहीं थी. सड़क और पानी के बाद आज से 13 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, इसमें दिल्ली जल बोर्ड सीवर लाइन डालने का काम करेगा. अब तक प्राइवेट सीवर लाइन इलाके में फैली हुई है, जिससे पीने के पानी में भी गंदगी घुल जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.'

एक साल में पूरा होगा काम
अब तक मालवीय नगर के मोहल्ला जहांपनाह, हौज रानी, पंचशील विहार, खिड़की गांव और खिड़की एक्सटेंशन की नालियों का पानी लोकल ड्रेन में जाकर गिरता है. नए प्रोजेक्ट के बाद इन इलाकों के नाले का पानी सीधे ओखला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में ट्रीट होगा. सरकार का दावा है कि इस प्रोजेक्ट को 12 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ केशव चंद्रा, मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भरद्वाज मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement