Advertisement

केजरीवाल पहुंचे गुजरात, कहा- अमित शाह सभा में बाधा डालने का काम कर रहे

केजरीवाल ने खुद के खिलाफ हो रहे पोस्टरबाजी पर कुछ नहीं कहा, लेकिन अमित शाह और बीजेपी पर अपनी सभा में बाधा डालने का आरोप लगाया.

बीजेपी पर अपनी सभा में बाधा डालने का आरोप लगाया बीजेपी पर अपनी सभा में बाधा डालने का आरोप लगाया
अभि‍षेक आनंद/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 15 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

 

तीन दिन के गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद पहुंच गए हैं. यहां पहुंचने पर केजरीवाल ने खुद के खिलाफ हो रहे पोस्टरबाजी पर कुछ नहीं कहा, लेकिन अमित शाह और बीजेपी पर अपनी सभा में बाधा डालने का आरोप लगाया. केजरीवाल के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से गुजरात में पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

 

 

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर केजरीवाल के स्वागत के लिये हाथों में बैनर लिये आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी संख्या में इकट्ठा हुए थे. केजरीवाल अहमदाबाद के बाद महेसाना, वडोदरा और सूरत जाएंगे. सूरत में वे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

 

Advertisement

 

केजरीवाल अपने तीन दिन के दौरे में पाटीदारों को आकर्षित करने की कोशिश करेंगे. इसीलिए पाटीदारों के गढ़ महेसाना में पाटीदार आंदोलन के दौरान मरने वाले लोगों के परिवार से भी मिलेंगे. पाटीदारों की कुलदेवी उंजा के उमिया मंदिर में भी केजरीवाल माथा टेकेंगे. वहीं केजरीवाल के दौरे से पहले हार्दिक पटेल ने मैसेज कर पाटीदारों से अपील की है कि वे केजरीवाल का विरोध ना करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement