Advertisement

महागठबंधन की कवायद को झटका, केजरीवाल बोले- मोदी के खिलाफ सभी को एकजुट होना रास्ता नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा केवल एक महागठबंधन बना देने भर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने में मदद नहीं मिल सकती.

बीजेपी को रोकने के लिए ममता बनर्जी महागठबंधन के पक्ष में बीजेपी को रोकने के लिए ममता बनर्जी महागठबंधन के पक्ष में
अमित कुमार दुबे/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा केवल एक महागठबंधन बना देने भर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने में मदद नहीं मिल सकती. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता ने एक साक्षात्कार में कहा कि चुनाव के दौरान लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे राजनीतिक ताकतों के एक साथ आने की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हैं.

Advertisement

महागठबंधन के पक्ष में केजरीवाल नहीं
केजरीवाल ने कहा, 'देश की समस्या का समाधान करने की जरूरत है.' उन्होंने कहा कि मैं नहीं मानता कि समस्याओं का समाधान बस तमाम राजनीतिक पार्टियों के एक पार्टी के खिलाफ साथ आने भर से हो जाएगा.

बीजेपी को रोकने के लिए विपक्षी एकजुटता को झटका
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'इस मामले में, यह बस केवल ताकत की राजनीति होगी.' उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों पर कई राजनीतिक पार्टियां एक साथ आ सकती हैं. उन्होंने कहा, 'जहां कोई मुद्दा है, कुछ पार्टियां एक साथ आ सकती हैं, तो यह स्वागत योग्य है.'

ममता-लालू महागठबंधन बनाने की कोशिश में
केजरीवाल की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद द्वारा मोदी और भाजपा से मुकाबले के लिए एक साझा मोर्चा बनाने के आह्वान के बीच आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement