Advertisement

चुनाव आयोग की फटकार पर भड़के केजरीवाल, कहा- कोर्ट जाऊंगा!

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अब चुनाव आयोग से नाराज हो गए हैं. नाराजगी इस कदर कि उन्होंने आयोग के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने तक का ऐलान कर दिया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
विजय रावत
  • पणजी,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अब चुनाव आयोग से नाराज हो गए हैं. नाराजगी इस कदर कि उन्होंने आयोग के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने तक का ऐलान कर दिया है. दरअसल केजरीवाल ने एक चुनावी सभा में लोगों से दूसरी पार्टियों द्वारा ऑफर किए गए पैसे ले लेने लेकिन वोट उनके प्रत्याशी को देने की अपील की थी. आयोग ने उनके इस बयान पर उन्हें कड़ी चेतावनी जारी की. इसी से केजरीवाल भड़क गए.

Advertisement

आयोग से मिली चेतावनी के बाद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग का मेरे खिलाफ दिया गया आदेश पूरी तरह से गलत है. निचली अदालत इस मामले में मेरे पक्ष में फैसला सुना चुकी है. आयोग ने कोर्ट का आदेश अनदेखा किया. मैं आयोग के फैसले को कोर्ट में चुनौती दूंगा.

गौरतलब है कि गोवा में एक चुनावी रैली के दौरान केजरीवाल ने लोगों से कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी के लोग उन्हें पैसे देने आएंगे। महंगाई को ध्यान में रखते हुए लोगों को उनसे पांच हजार की जगह 10 हजार रुपये मांगने चाहिए, वह भी नए नोटों में। लोग दूसरी पार्टियों द्वारा ऑफर किए गए पैसे ले लें लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही दें.

केजरीवाल के इस बयान को आयोग ने सही नहीं माना और उन्हें भाषणों के दौरान संयम बरतने की चेतावनी दी. आयोग ने कहा कि आप यह भी ध्यान रखें कि अगर भविष्य में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो आयोग इलेक्शन सिंबल्स (रिजर्वेशन ऐंड अलॉटमेंट) ऑर्डर ऐक्ट के पैरा 16 के तहत आपके और आपकी पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. गौरतलब है कि पैरा-16 के तहत चुनाव आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन की दशा में किसी पार्टी की मान्यता को खत्म या निलंबित करने का अधिकार है. इसी से केजरीवाल भड़के हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement