Advertisement

माकन बोले- खुदा के लिए झगड़ा न करें केजरीवाल, दिल्ली पर ध्यान दें तो बेहतर

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल की प्राथमिक जिम्मेदारी दिल्ली है न कि पंजाब और गोवा.

ब्रजेश मिश्र/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:16 AM IST

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन भलस्वा लैंड फील प्रदूषण मुद्दे पर बुधवार को उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे इस मौके पर उन्होंने सभी मुद्दों पर अपनी राय रखी.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल समझ लें सरकार आपस में सहयोग से चलती हैं. दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है केंद्र शासित प्रदेश में झगड़ा नहीं किया जाता है सभी के साथ मिलकर चला जाता है.

Advertisement

'पहले दिल्ली की जनता के लिए काम करें केजरीवाल'
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'केजरीवाल की प्राथमिक जिम्मेदारी दिल्ली है न कि पंजाब और गोवा. केजरीवाल पहले दिल्ली की जनता के लिए कुछ करें तब कहीं और की सोचें. शीला जी के समय में भी सरकार और अधिकारियों में झगड़े होते थे लेकिन मिलकर बैठकर मामला सुलझाते थे. मैं हाथ जोड़कर केजरीवाल जी से निवेदन करता हूं कि खुदा के लिए सभी से झगड़ा न करें.'

प्रीमियम बस पर उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. किसी एक कंपनी को फायदा पहुंचाना बहुत गंभीर मुद्दा है. जो भी दोषी है पकड़ा जाए. राजनीतिक कारण से स्कीम बंद नहीं होनी चाहिए, अगर स्कीम अच्छी है तो आगे बढ़े.

'जनता का पैसा बर्बाद करना भी है करप्शन'
माकन ने कहा कि कैग की रिपोर्ट दर्शाती है कि दिल्ली की जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है. कैग ने भी केजरीवाल सरकार को लताड़ लगाई है. विज्ञापन में पैसा बर्बाद किया जा रहा है, ये भी एक तरह का करप्शन है कि पैसा बर्बाद हो रहा है. पंजाब में पंजाबी में तमिलनाडु में तमिल में विज्ञापन निकाल रहे हैं ये दिखाता है कि पैसा बर्बाद हो रहा है.

Advertisement

'सरकार और कॉरपोरेशन आरोप-आरोप खेल रहे हैं'
राजधानी में प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कहा की भलस्वा से बहुत पॉल्यूशन निकल रहा है. दिल्ली सरकार और कॉरपोरेशन आरोप-आरोप खेल रहे हैं. कूड़े के ऊपर 10 सेंटीमीटर मिट्टी नहीं डाली जा रही है. इसे ग्रीन में कन्वर्ट करने के लिए कुछ नहीं हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement