Advertisement

केजरीवाल बोले- कर्जमाफी के साथ किसानों को मिले फसल का सही कीमत

सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के पास बहुत पैसा है और केंद्र सरकार अगर पूंजीपतियों के हजारों करोड़ रुपए माफ कर सकती है तो फिर वह किसानों का कर्ज भी माफ कर सकती है.

मंदसौर की घटना पर बोले केरजरीवाल मंदसौर की घटना पर बोले केरजरीवाल
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:16 AM IST

मध्य प्रदेश के मंदसौर से शुरू हुए किसान आंदोलन की आग देश के अलग-अलग राज्यों में फैल रही है. किसानों के आंदोलन पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि किसानों की मांग जायज है और उन्हें उनकी फसल की पूरी कीमत मिलनी चाहिए.

रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गूगल हैंगआउट के जरिए संवाद करते समय अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के तहत किसानों को फसल का पूरा भुगतान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिर्फ कर्जमाफी से किसानों का भला होने वाला नहीं है, उन्हें स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के तहत फसलों की कीमत मिलनी चाहिए.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के पास बहुत पैसा है और केंद्र सरकार अगर पूंजीपतियों के हजारों करोड़ रुपए माफ कर सकती है तो फिर वह किसानों का कर्ज भी माफ कर सकती है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि हाल ही में केंद्र सरकार ने किसी एक पूंजीपति का 35000 करोड़ रुपए का बकाया माफ कर दिया था जो कि किसी एक राज्य में सभी किसानों द्वारा लिए गए कर्ज से कहीं ज्यादा है.

किसानों की कर्जमाफी और फसलों के उचित भुगतान ना मिलने के मुद्दे पर देश के अलग-अलग राज्यों में किसानों के आंदोलनों से केंद्र सरकार और बीजेपी घिरी हुई है. तमाम विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर अपने चुनावी वादे को पूरा ना करने का आरोप लगा रही हैं. मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान फायरिंग से 6 किसानों की मौत के बाद मध्य प्रदेश में काफी तनाव फैल गया था. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समीर और आदमी पार्टी के नेताओं ने भी मंदसौर में जाकर पीड़ित किसानों से मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन प्रशासन ने उन्हें मंदसौर में घुसने से पहले ही हिरासत में ले लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement