Advertisement

नोटबंदी के विरोध में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में आज केजरीवाल की रैली

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नोटबंदी को लेकर जनसभा करेंगे. नोटबंदी को 8 लाख करोड़ के घोटाले से जोड़ते हुए केजरीवाल लगातार प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर हमले कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नोटबंदी को लेकर जनसभा करेंगे. नोटबंदी को 8 लाख करोड़ के घोटाले से जोड़ते हुए केजरीवाल लगातार प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर हमले कर रहे हैं.

नोटबंदी के 30 दिन
काले धन पर लगाम लगाने का दावा कर मोदी सरकार द्वारा लागू की गई नोटबंदी को 30 दिन हो गए हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री को उनकी अपने ही लोकसभा क्षेत्र में घेरने की कोशिश करेंगे. केजरीवाल इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ नोटबंदी के खिलाफ दिल्ली में जनसभा कर चुके हैं और अब उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का गणित खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे.

Advertisement

देश भर में होनी हैं रैलियां
अरविंद केजरीवाल ने 1 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के मेरठ में भी नोटबंदी को लेकर बीजेपी और मोदी पर हमला बोलते हुए लोगों से बीजेपी को आगामी चुनावों में सबक सिखाने की अपील की थी. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी इसी महीने केजरीवाल की तकरीबन 4 और बड़ी रैलियां देश के अलग अलग राज्यों में आयोजित कर रही है जिसमें बीजेपी शासित मध्य प्रदेश और राजस्थान भी शामिल हैं.

पीएम पर हमले का मौका नहीं छोड़ते केजरीवाल
मोदी और केजरीवाल के रिश्तों की खटास जगजाहिर है. राष्ट्रहित राजनीति अपनी जड़ें मजबूत कर रहे अरविंद केजरीवाल खुद को एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में स्थापित करना चाहते हैं, ऐसे में नोटबंदी के बहाने ही सही अरविंद केजरीवाल अब प्रधानमंत्री और बीजेपी पर हमले का एक भी मौका नहीं छोडना चाहते. ऐसे में नोटबंदी को एक महीना पूरा होने के दिन ही वाराणसी में केजरीवाल और कितने हमले प्रधानमंत्री पर करेंगे, इस पर नजर बनी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement