Advertisement

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

केंद्रीय विद्यालय संगठन अगले सेशन यानी 2016 से एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन करने पर विचार कर रहा है.

Kendriya Vidyalaya LOGO Kendriya Vidyalaya LOGO
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

केंद्रीय विद्यालय संगठन 2016-17 से अपने एंट्री लेवल का एडमिशन पूरी तरह से ऑनलाइन करने पर विचार कर रहा है. यह निर्णय गवर्नेंस बोर्ड की अंतिम मीटिंग में लिया गया है. प्लान के मुताबिक आवेदन जारी करने से लेकर शॉर्टलिस्ट करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी.

केंद्रीय विद्यालय संगठन के पदाधिकारियों के मुताबिक, करीब 128 केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन होंगे. हर साल करीब 10 लाख स्टूडेंट केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं लेकिन उनमें से 1.3 लाख से लेकर 1.5 लाख उम्मीदवारों तक के एडमिशन ही हो पाते हैं.

Advertisement

फिलहाल अभी पैरेंट्स को जिस स्कूल में अपने बच्चों को एडमिशन दिलाना होता है, उन्हें उस स्कूल में आवेदन करना पड़ता है. जैसे ही ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया लागू होगी वैसे ही एक केंद्रीय ऑनलाइन पोर्टल बनाई जाएगी, जहां से पैरेंट्स अपने रीजन के स्कूल में बच्चों को आसानी से दाखिला दिला पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement