
केन्या के एक विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को सोमालिया के शबाब इस्लामी समूह द्वारा आतंकी हमला किया गया. इस नरसंहार में कम से कम 147 विद्यार्थी मारे गए हैं. यह हमला 1998 में अमेरिकी दूतावास पर हमलों के बाद देश में अब तक का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है.
गौरतलब है कि नकाबपोश बंदूकधारी ग्रेनेड फेंकते हुए और स्वचालित राइफलों से गोलियां चलाते हुए उत्तरपूर्वी शहर गरीसा में स्थित विश्वविद्यालय में घुस गए. हमले के वक्त विश्वविद्यालय के छात्र सो रहे थे. आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दर्जनों लोगों की जान ले ली, जबकि उन्होंने इससे पहले मुसलमान छात्रों को छोड़ दिया और ईसाई और अन्य को बंधक बना लिया.
राष्ट्रीय आपदा अभियान केंद्र ने सभी चार हमलावरों के ढेर हो जाने के साथ हमले का मुकाबला करने का अभियान समाप्त होने की पुष्टि की है. इसके बाद एक आधिकारिक बयान में कहा कि गरीसासा हमले में 147 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
केंद्र ने कहा, 'गरीसा यूनिवर्सिटी कॉलेज में अभियान समाप्त हो गया है. सभी चारों आतंकवादी मारे गए.' इस हमले में कम से कम 79 लोग घायल भी हुए हैं. भारत ने केन्या में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ओर ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी.