Advertisement

केरल बीजेपी अध्यक्ष के नाम पर सहमति बनाएगा संघ

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल और केरल के पार्टी प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव एच राजा संघ पदाधिकारी और राज्य के बीजेपी ईकाई नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. बीजेपी प्रदेश प्रमुख पद के नामों पर संघ और पार्टी नेता विभाजित हैं.

केरल बीजेपी नेताओं के साथ अमित शाह (फाइल फोटो) केरल बीजेपी नेताओं के साथ अमित शाह (फाइल फोटो)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

केरल बीजेपी के नए प्रमुख की नियुक्ति पर जिस तरह से पार्टी की प्रदेश ईकाई और संघ नेताओं में असंतोष है. इसी के चलते बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व इस बात को लेकर पार्टी में आम सहमति बनाने के लिए 8 जून यानी शुक्रवार को पार्टी और आरएसएस नेताओं के बीच बैठक करेंगे.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल और केरल के पार्टी प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव एच राजा संघ पदाधिकारी और राज्य के बीजेपी ईकाई नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के नामों पर संघ पदाधिकारी और पार्टी नेता विभाजित हैं. कृष्ण गोपाल की उपस्थिति में मतभेदों को दूर करने की उम्मीद है.

Advertisement

राज्य के चेंगन्नुर उपचुनाव के संध्या पर राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से कुम्मणम राजशेखरन को हटाकर उन्हें राज्यपाल बना दिया गया. राजशेखर प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले से आरएसएस की राज्य ईकाई नाराज है. इसी मतभेद को खत्म करने के लिए संघ पदाधिकारीऔर बीजेपी नेताओं की बैठक कोच्चि में होने की संभावना है.

सूत्रों की माने तो कृष्णा गोपाल और एच राजा सारे मतभेदो को दूर कर लेंगे. 2019 के चुनावों से पहले पार्टी नेताओं को एकजुट करने में सफल रहेंगे. पार्टी के एक नेता ने कहा कि 2016 की तुलना में चेंगन्नुर उपचुनाव में बीजेपी का वोटर शेयर घटा है.

केरल की चुनावी राजनीति में राज्य बीजेपी के प्रदर्शन से केंद्रीय नेतृत्व खुश नहीं है. नए नेतृत्व के राज्य पार्टी को सक्रिय करने में सक्षम होना चाहिए. नेता ने कहा कि राज्य में एनडीए को भी मजबूत करना है. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए के सुरेंद्रन एमटी रमेश और आर बालाशंकर के नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें से किसी एक नाम पर मुहर लग सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement