केरल निकाय चुनाव में माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ को 43, बीजेपी-32, यूडीएफ-21 और अन्य को 3 सीटें मिली हैं. इस चुनाव को राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
शुरुआती रुझान में ही एलडीएफ ने छह नगर निगमों में से चार पर बढ़त हासिल कर ली थी. इसके अलावा तिरुअनंतपुरम निगम के कई वार्ड और कुछ ग्राम पंचायत वार्ड में भाजपा कड़ी टक्कर दे रही हैं 86 नगर पालिकाओं में से एलडीएफ 43 और यूडीएफ 42 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि एक सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं.
941 ग्राम पंचायतों में से एलडीएफ 368, यूडीएफ 294, भाजपा 30 और अन्य 22 सीटों पर आगे हैं. 14 जिला पंचायतों में एलडीएफ आठ, यूडीएफ छह, जबकि 152 ब्लॉक पंचायतों में से एलडीएफ 89 और यूडीएफ 52 पर आगे चल रहा है. नगर निकाय के लिए दो और पांच नवंबर को दो चरणों में चुनाव आयोजित किये गये थे. 21905 सीटों के लिए कुल 75,549 प्रत्याशी मैदान में हैं.