Advertisement

केरल में 29 साल बाद किसी मुख्यमंत्री ने पेश कि बजट

केरल विधानसभा में 29 साल बाद किसी मुख्यमंत्री ने राज्य का बजट पेश किया है. चांडी राज्य का बजट पेश करने वाले चौथे मुख्यमंत्री हैं.

मुख्यमंत्री ओमान चांडी मुख्यमंत्री ओमान चांडी
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 12 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने शुक्रवार को विपक्ष सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ के विरोध और बहिष्कार के बीच विधानसभा में 2016-17 का बजट पेश किया. विपक्षी दल सौर और बार रिश्वत घोटाले में उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

केरल विधानसभा में 29 साल बाद किसी मुख्यमंत्री ने राज्य का बजट पेश किया है. चांडी राज्य का बजट पेश करने वाले चौथे मुख्यमंत्री हैं. राज्य के पूर्व वित्त मंत्री और केरल कांग्रेस (एम) के नेता के एम. मणि के बार रिश्वत घोटाले में हाई कोर्ट की प्रतिकूल टिप्पणी के बाद नवंबर 2015 इस्तीफा देने के बाद चांडी ने वित्त मंत्रालय का प्रभाग संभाला. विपक्षी दलों द्वारा इस्तीफे की मांग संबंधी नारेबाजी के बीच उन्होंने बजट पेश किया.

Advertisement

कोच्चि मेट्रो और कन्नूर एयरपोर्ट का जिक्र
एलडीएफ के सदस्य बैनर और तख्ती लेकर नारे लगाते रहे, हालांकि इससे अप्रभावित मुख्यमंत्री ने बजट पेश करने की प्रक्रिया जारी रखी. नारेबाजी के बाद एलडीएफ के सदस्य सदन से बाहर चले गए और बजट पेश किए जाने का बहिष्कार किया. चांडी ने बजट में अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान कोच्चि मेट्रो, कन्नूर हवाई अड्डा परियोजनाओं समेत कई उपलब्धियों का जिक्र किया.

सदन में 13 मार्च 2015 को अप्रत्याशित हिंसा हुई थी, जबकि एलडीएफ ने उनके इस्तीफे की मांग करते हुए बजट प्रस्तुति की प्रक्रिया बाधित कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement