Advertisement

फेसबुक ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए पौने दो करोड़ रुपये

 केरल में 8 अगस्त से अप्रत्याशित बारिश हो रही है, जिससे राज्य के इतिहास में सबसे भीषण बाढ़ आई है और अब तक इससे 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक ने केरल में राहत अभियान के लिए 2,50,000 डॉलर (1.75 करोड़ रुपये) दान दिया है, जहां भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कंपनी ने ये जानकारी दी.

फेसबुक दिल्ली की गैर-लाभकारी संस्था गूंज के माध्यम से ये दान देगी, जो कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य अभियान चला रही है. फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया, 'पिछले कुछ दिनों में, समुदाय की शक्ति के साथ फेसबुक ने लाइव, क्रिएटिंग पेज, ज्वाइनिंग कम्यूनिटी और रेजिंग फंड्स जैसे फीचर्स के माध्यम से लोगों तक पहुंचने में मदद की है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हमने जो कुछ भी किया है, उसमें सबसे छोटी बात ये है कि हमारे ग्लोबल कम्यूनिटी ने गूंज फंड के लिए 2,50,000 डॉलर का योगदान किया है.' फेसबुक ने 9 अगस्त को 'सेफ्टी चेक' फीचर शुरू किया, ताकि लोग अपने दोस्तों और परिजनों को अपनी सुरक्षा की सूचना दे सकें.

केरल बाढ़ का कहर झेल रहा है. करीब 350 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 7,24,649 लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 5,645 राहत शिविर बनाए गए हैं. दुनिया भर से लोग पैसे, कपड़े, खाने-पीने का सामान भेज रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री के. जे अल्फोंस ने बताया कि केरल में बड़ी तादाद में राहत सामग्री आ रही है. हालात भी सुधर रहे हैं, लेकिन इन सब से उबरने के लिए हमें हजारों की तादाद में प्लंबर, कारपेंटर और इलेक्ट्रीशियन की जरुरत है. क्योंकि पानी हटने के बाद बिजली, पानी की व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि खाद्य सामग्री और कपड़े हमारे पास पर्याप्त मात्रा में आ गए हैं. हमें लोगों की जरूरत है, ताकि लोगों का जीवन वापस पटरी पर आ सके.

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement