Advertisement

फैन की र‍िक्वेस्ट पर सुशांत ने केरल बाढ़ पीड़ि‍तों की मदद को द‍िए 1 करोड़ रुपये

शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सनी लियोनी के बाद केरल बाढ़ पीड़ि‍तों की मदद को आगे आए हैं सुशांत स‍िंह राजपूत. उन्होंने एक प्रशंसक की प्रेरणा से 1 करोड़ रुपये दान करने की बात कही है.

सुशांत स‍िंह राजपूत सुशांत स‍िंह राजपूत
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

बाढ़ग्रस्त केरल की मदद के लिए देशभर के लोग अपने-अपने तरीके से सहयोग कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई स‍ितारों ने जहां सोशल मीड‍िया पर मदद की अपील की, वहीं केरल आपदा राहतकोष में बड़े पैमाने पर दान भी कर रहे हैं. इन सब के बीच बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत ने एक ऐसा काम किया है, ज‍िसकी सराहना हो रही है. दरअसल, सुशांत ने एक इंस्‍टाग्राम यूजर के कहने पर 1 करोड़ रुपये बाढ़ राहतकोष में दे द‍िए हैं.

Advertisement

सुशांत ने ये डोनेशन एक फैन की रिक्वेस्ट पर की है. सुशांत के एक पोस्‍ट पर कमेंट करते हुए आदित्‍य राज नाम के यूजर ने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत मेरे पास पैसे नहीं हैं, लेकिन मैं कुछ खाना डोनेट करना चाहता हूं. मैं यह कैसे कर सकता हूं प्‍लीज मुझे बताएं.' जवाब में सुशांत ने लिखा, 'मैं तुम्‍हारे नाम पर 1 करोड़ रुपये डोनेट करूंगा और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यह हमारे जरूरतमंद दोस्‍तों के पास तक सीधे पहुंचे और मैं इसे अपने इंस्‍टाग्राम पर भी पोस्‍ट करूंगा कि तुमने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया.'

केरल बाढ़ पीड़ि‍तों की मदद के लिए इस एक्टर ने टाली अपनी शादी

फिल्म इंडस्ट्री से अक्षय कुमार, शाहरुख खान और सनी लियोनी जैसे कई स‍ितारे केरल में बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए मदद कर रहे हैं. खबर है कि एक स‍ितारे ने केरल में बाढ़ की वज‍ह से अपनी शादी टाल दी. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ये एक्टर हैं राजीव गोविंदा पि‍ल्लई जो कि जल्द ही ऋचा चड्ढा के साथ उनकी अगली फिल्म 'शकीला' में नजर आएंगे.

Advertisement

ऋचा ने बताया कि‍ उनके को-एक्टर राजीव के जज्बे को वे सलाम करती हैं. राजीव तीन दिन पहले शादी करने जा रहे थे, लेकिन उन्होंने केरल बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए अपनी शादी को टाल दिया. राजीव केरल स्थि‍त अपने होमटाउन नानूर पहुंचे और वहां उन्होंने लोगों की हर संभव मदद की. ये एक्टर मछुआरों के साथ मिलकर देर रात तक लोगों की मदद करने में जुटा रहा.'

इसके अलावा चेन्नई बेस्ड एक्टर सिद्धार्थ ने केरल की मदद के लिए लोगों से #kerelaflooddonation चैलेंज को अपना कर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement