Advertisement

केरलः पुलिस के लिए पहेली है नन सुजन मैथ्यू की मौत

नन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि सिस्टर मैथ्यू कॉन्वेंट के एक कमरे में अकेले रहती थी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

केरल के एक कॉन्वेंट में कुएं से नन सिस्टर सुजन मैथ्यू की लाश मिलने का मामला काफी उलझता जा रहा है. नन की मौत पुलिस के लिए एक पहेली बनी गई है. हालांकि मौका-ए-वारदात की छानबीन और मृतका के शव को देखकर पहली नजर में यह मामला कत्ल का ही नजर आ रहा है.

सेंट स्टीफेंस में पढ़ाती थीं सुजन

वारदात केरल के कोल्लम की है. जहां पठानपुरम में स्थित माउंट टाबोर कॉन्वेंट के एक कुएं से 55 वर्षीय नन का शव बरामद हुआ. मृतका की पहचान सिस्टर सुजन मैथ्यू के रूप में हुई है. वह सेंट स्टीफेंस स्कूल में पढ़ाती थीं. यह जगह केरल की राजधानी से 80 किमी की दूरी पर है.

Advertisement

मृतका के शरीर पर खींचे जाने के निशान

पुलिस के मुताबिक कॉन्वेंट के कर्मचारियों ने पहले कुएं के पास खून के छींटें देखे. इसके बाद जब कर्मचारियों ने कुएं में झांककर देखा तो वहां नन का शव पानी में तैर रहा था. फौरन पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पाया कि नन की लाश पर खींचे जाने के निशान थे. यानी उसकी लाश को खींचकर कुएं तक लाया गया था.

मैथ्यू के कमरे में भी खून

जांच आगे बढ़ी. पुलिस नन के रूम तक जा पहुंची. पुलिस ने इसके कमरे में भी खून के निशान पाए. मौका-ए-वारदात पर खून के निशान, लाश पर भी खींचे जाने के निशान और फिर नन के कमरे में खून के धब्बे पाए जाने के बाद पुलिस को मामला समझते देर नहीं लगी. नन की मौत को पुलिस संदिग्ध मानती है.

Advertisement

कॉन्वेंट में अकेली रहती थी मृतका

नन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि सिस्टर मैथ्यू कॉन्वेंट के एक कमरे में अकेले रहती थी. सप्ताहभर की छुट्टी लेने के बाद वह शुक्रवार को अपने काम पर लौट आई थी.

सुबह की प्रार्थना में नहीं जाती थी मैथ्यू

कोल्लम के स्थानीय समाचार पत्रों की मानें तो कॉन्वेंट में रहने वाली एक दूसरी नन ने बताया कि सिस्टर मैथ्यू अपने स्वास्थ को लेकर परेशान चल रही थीं. बीमार होने की वजह से ही उन्होंने सुबह की प्रार्थना में भाग लेने से इनकार कर दिया था.

डिप्रेशन का शिकार थी मृतका

न्यूज आउटलेट ने कोल्लम के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोकन के हवाले से बताया कि नन मैथ्यू पिछले कई सालों से अपनी बीमारी का इलाज करा रही थीं. एक दिन पहले ही उन्होंने डॉक्टर से परामर्श भी लिया था. स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक कॉन्वेंट की एक नन के अनुसार वह अपनी बीमारी को लेकर डिप्रेशन में थीं.

घटना की सुबह एक नन ने करीब 8 बजे सिस्टर मैथ्यू को देखा था. उन्होंने उससे पूछा कि क्या वह उनके साथ चर्च में आ रही है. मगर सिस्टर सुजन मैथ्यू उसे आने के लिए मना कर दिया और वह कॉन्वेंट में ही रुक गई. जब वही दूसरी नन चर्च से लौटकर वापस आई तो उन्होंने सिस्टर मैथ्यू की लाश को कुएं के अंदर पाया.

Advertisement

सिस्टर अभाया हत्याकांड

नन सुजन मैथ्यू की रहस्यमयी मौत के मामले ने केरल के सिस्टर अभाया केस की याद दिला दी है. जिसने 1992 में पूरे केरल राज्य में हंगामा करा दिया था. अभाया की लाश कोट्टायम में सेंट पायस एक्स कॉन्वेंट में ही एक कुएं के अंदर से बरामद की गई थी. पुलिस ने इस मामले को सुसाइज बताया था. लेकिन हंगामा बढ़ने पर इस मामले की जांच सीबीआई के हवाले कर दी गई थी.

सीबीआई ने 2009 में इस मामले में खुलासा करते हुए दो पादरियों को सिस्टर अभाया की हत्या का जिम्मेदार पाया था. साथ ही उन दोनों पर सबूतों को मिटाने के आरोप भी लगे थे. जांच में खुलासा हुआ था कि दोनों आरोपियों पादरियों के कॉन्वेंट की एक नन के साथ अवैध संबंध थे. ये बात सिस्टर अभाया को पता चल गई थी. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई थी. यह मामला अभी भी सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहा है. जबकि सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement