Advertisement

केरल: पति पर पत्नी को सांप से डसवाकर मारने का आरोप, सांप का होगा DNA टेस्ट

केरल में एक मर्डर केस की जांच के लिए मरे हुए सांप का पोस्टमॉर्टम किया गया है. सांप का डीएनए इस मर्डर केस की जांच के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. केरल के कोल्लम में 7 मई को एक लड़की की अपने पति के घर मौत हो गई थी. जांच में यह बात सामने आई है कि पति ने ही अपनी पत्नी के घर में सांप छोड़ा था.

पुलिस का दावा, पैसे को लेकर हुई युवती की हत्यी (तस्वीर- ट्विटर) पुलिस का दावा, पैसे को लेकर हुई युवती की हत्यी (तस्वीर- ट्विटर)
गोपी उन्नीथन
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

  • 90 दिनों के भीतर तैयार होगी चार्जशीट
  • सांप का डीएनए टेस्ट होगा राज्य के बाहर
केरल में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जब एक लड़की की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक जानवर का पोस्टमार्टम किया है. 25 वर्षीय उत्तरा की मौत 7 मई को कथित तौर पर सांप काटने से हो गई. जब मामले की विस्तृत जांच कराई गई तो पता चला कि इस हत्या की साजिश रची गई थी, जिसमें पति ही सांप लेकर आया था.

लड़की की मौत के बाद जब पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पहुंची. वहीं पुलिस की जांच में पता चला कि एक सांप को दफनाया गया है. पुलिस टीम जिसमें फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी थी, उन्होंने सांप का ही पोस्टमॉर्टम किया और रिपोर्ट तैयार की. अब इस मर्डर केस में सांप के डीएनए की जांच की जाएगी.

Advertisement

केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने कहा कि यह एक अलग तरह का मामला है, जिसकी जांच वैज्ञानिक तरीके से कराई जाएगी.

उन्होंने कहा, 'यह पहली बार हो रहा है जब हम किसी मरे हुए सांप का डीएनए टेस्ट जांच के सिलसिले में कर रहे हैं. यह टेस्ट राज्य से बाहर कराया जाएगा. मैंने निर्देश दिया है कि जांच टीम 90 दिनों के भीतर चार्जशीट तैयार करे.'

केरलः दहेज से नाखुश था शख्स, पत्नी को कोबरा से कटवाया

उत्तरा की मौत के बाद शव को 7 मई को केरल के एक प्राइवेट अस्पताल लाया गया. शव परीक्षण में यह साफ हुआ कि उत्तरा की मौत सांप काटने से हुई है. एक दिन के बाद एक कोबरा उत्तरा के पति सूरज के बेडरूम से मिला.

पहले भी हो चुकी थी हत्या की कोशिश

Advertisement

जांच में यह भी पता चला कि लड़की को ससुराल में एक बार और सांप ने काटा था. जब यह जानकारी सामने आई तो पुलिस ने पूछताछ शुरू की. अब तक सामने आई जांच के मुताबिक यही पता चला है कि सूरज अपनी पत्नी को मारने के लिए सांप का इस्तेमाल कर रहा था.

मौत के बाद पीड़ित परिवार ने कहा उनकी बेटी की मौत में कुछ संदिग्ध है. पुलिस का दावा है कि पैसा इस हत्या के पीछे की वजह है. दहेज के तौर पर सूरज को भारी-भरकम सामान और रुपये मिले थे लेकिन वह अपनी पत्नी से खुश नहीं था. वह चाहता था कि धन हड़प ले और नई शादी करे.

आरोपी देख रहा था सांप के वीडियोज

पुलिस को डिजिटल साक्ष्य के तौर पर आरोपी के मोबाइल से सांप काटने के संबंध में कई विडियोज मिले. आरोपी 3 महीने से ऐसे वीडियोज देख रहा था. आरोपी सांपों को काबू में रखने के ट्रिक्स भी सीख रहा था.

पुलिस ने कहा कि सूरज ने एक रसेल वाइपर एक सपेरे से 2 मार्च को खरीदा. आरोपी ने 2 मार्च को भी सांप के जरिए पत्नी की हत्या की कोशिश की थी. सांप ने उत्तरा को काटा भी, 22 अप्रैल को वह अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुई. ठीक होने के बाद वह अपने पिता के घर कोल्लम में गई. आरोपी पति ने एक बार फिर कोबरा सांप 6 मई को खरीदा और पत्नी के ऊपर छोड़ दिया जब वह सो रही थी.

Advertisement

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि उसने देखा सांप दो बार पत्नी को काटा था. 7 मई की सुबह हर दिन की तरह की वह रूम से बाहर आया. उसकी मां ने देखा कि उत्तरा की हालत ठीक नहीं है. अस्पताल में जब तक उसे लाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement