Advertisement

5485 किमी साइकिल चलाकर ये शख्स फीफा वर्ल्ड कप देखने पहुंचा रूस

जानें- एक फैन की कहानी जो फुटबॉल मैच साइकिल से देखने पहुंचा रूस

Clifin Francis (Facebook) Clifin Francis (Facebook)
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं जिसने फुटबॉल के सारे फैंस को पीछे छोड़ दिया. केरल के रहने वाले 28 साल के इस शख्स का नाम क्लिफिन फ्रांसिस है. वह फुटबॉल के काफी बड़े फैन हैं और फीफा वर्ल्ड को लाइव देखने के लिए अपनी साइकिल से रूस पहुंच गए.

बता दें, क्लिफिन बच्चोें को मैथ्स की कोेचिंग भी देते हैं. उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए अपना सफर 23 फरवरी को शुरू किया था और 5 जून को रूस पहुंच चुके हैं.

Advertisement

नौकरी छोड़ शुरू किया चाय बेचना, अब ऐसे करते हैं 10 गुना कमाई

ऐसे शुरू किया सफर

सबसे पहले क्लिफिन ने फ्लाइट से दुबई पहुंचे और वहां से साइकिल खरीदी. जिसके बाद साइकिल से संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ईरान, अजरबेजान होते हुए रूस पहुंचे. अभी फिलहाल वह मास्को के रास्ते जा रहे हैं.

उन्होंने कहा-  'मैं यूएई से ईरान शिप पर गया. दरअसल, मैं जॉर्जिया के रास्ते रूस जाना चाहता था, लेकिन मुझे वीजा नहीं मिला. इसलिए अजरबेजान होते हुए रूस गया'.

क्लिफिन ने बताया कि वह फुटबॉल के काफी बड़े फैन हैं उन्हें ये खेल सबसे ज्यादा पसंद है. उन्होंने बताया बचपन से लेकर अबतक मेरी फेवरिट टीम अर्जेंटीना है. फीफा वर्ल्ड कप को लाइव देखना मेरा बड़ा सपना है. वहीं इस सपने को पूरा करना मेरे लिए महंगा साबित हो रहा है. उन्होंने बताया वह फ्रांस और डेनमार्क के बीच होने वाले ग्रुप मैच देखना चाहते हैं. जिसके बाद कुछ दिन रूस में बिताएंगे और मेस्सी का साइन की हुई अपनी साइकिल से ही घर लौटेंगे.

Advertisement

ब्रिटेन की प्रभावशाली महिलाओं में प्रियंका, फोर्ब्स लिस्ट में भी था नाम

आपको बता दें, क्लिफिन ने बीटेक की डिग्री लेने के बाद कोच्ची में सिस्टम इंजिनियर के तौर पर नौकरी भी की थी. इसके बाद उन्होंने साइकिल से सफर के पैसे जोड़ने के लिए मैथ की कोचिंग भी दी. इस दौरान वह रोजाना लगभग 50 किमी साइकिल चलाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement