Advertisement

मलयालम टीवी चैनल की चुनावी बहस के दौरान केरल के श्रम मंत्री पर हमला

चावरा जिले में टीवी चैनल के कार्यक्रम में शिबू बेबी जॉन और उनके प्रतिद्वंद्वी वाम मोर्चा के एन. विजयन पिल्लई हिस्सा ले रहे थे. चुनावी बहस शुरू होने के कुछ ही देर बाद ही वहां यूडीएफ और एलडीएफ समर्थकों में झड़प शुरू हो गई.

केरल के श्रम मंत्री श‍िबू बेबी जॉन केरल के श्रम मंत्री श‍िबू बेबी जॉन
स्‍वपनल सोनल
  • कोल्लम,
  • 29 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

केरल सरकार में श्रम मंत्री शि‍बू बेबी जॉन पर एक टीवी चैनल की चुनावी बहस के दौरान हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए. आरोप है कि मलयालम चैनल की इस बहस के दौरान वाम मोर्चा के समर्थकों ने शि‍बू पर पत्थर से हमला किया. घटना के बाद प्राथमिक उपचार के लिए मंत्री को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जानकारी के मुताबिक, चावरा जिले में टीवी चैनल के कार्यक्रम में शिबू बेबी जॉन और उनके प्रतिद्वंद्वी वाम मोर्चा के एन. विजयन पिल्लई हिस्सा ले रहे थे. चुनावी बहस शुरू होने के कुछ ही देर बाद ही वहां यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के समर्थकों में झड़प शुरू हो गई .

Advertisement

पानी के मुद्दे पर बहस के बाद झड़प
बताया जाता है कि बहस के दौरान एलडीएफ के प्रतिनिधि‍ और कुछ स्थानीय लोगों ने पानी की किल्लत का मुद्दा उठाया. लोगों ने इसके लिए विधायक और यूडीएफ उम्मीदवार शिबू बेबी जॉन को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि उन्होंने समुचित मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए कोई काम नहीं‍ किया. इस तरह के आरोप के बाद शि‍बू के कुछ समर्थकों ने आपत्ति‍ जताई और इसके बाद ही वहां माहौल बिगड़ गया. झड़प शुरू हो गई.

श्रम मंत्री शि‍बू बेबी जॉन का आरोप है कि सबसे पहले एलडीएफ के समर्थकों ने उन पर हमला किया. मंत्री ने कहा कि बहस के दौरान उन्हें बोलने भी नहीं दिया गया. झड़प के दौरान दर्शकों की ओर से पथराव शुरू हो गया, जिसमें से एक पत्थर उनके हाथ में लगा.

Advertisement

घायल पिल्लई भी अस्पताल में भर्ती
दूसरी ओर, वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी पिल्लई पर भी कुर्सियों से हमला किया गया, जिससे उनके पैर में चोटें लगीं. विजयन पिल्लई को भी उनके कुछ समर्थकों के साथ तालुक अस्पताल में भर्ती किया गया. जॉन ने बताया जब वह एक श्रोता के सवाल का जवाब दे रहे थी तभी हंगामा शुरू हो गया और वहां अफरातफरी मच गई.

गौरतलब है कि जॉन रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चावरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. वह पिछले दो बार से इस सीट से विजयी रहे हैं. इससे पहले उनके पिता स्वर्गीय बेबी जॉन ने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement