Advertisement

बीवी और बेटी के साथ मिला प्रोफेसर का शव, फरार हुआ बेटा

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित एक घर में सेवानिवृत्त हो चुके एक प्रोफेसर, उनकी पत्नी, बेटी और एक रिश्तेदार मृत पाए गए है. घटनास्थल पर तीन शव बुरी तरह जली अवस्था में पाए गए, वहीं चौथा शव एक थैले में रखा हुआ मिला. इस घटना के बाद प्रोफेसर का एक बेटा फरार है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में हुई वारदात केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित एक घर में सेवानिवृत्त हो चुके एक प्रोफेसर, उनकी पत्नी, बेटी और एक रिश्तेदार मृत पाए गए है. घटनास्थल पर तीन शव बुरी तरह जली अवस्था में पाए गए, वहीं चौथा शव एक थैले में रखा हुआ मिला. इस घटना के बाद प्रोफेसर का एक बेटा फरार है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आस्ट्रेलिया में बस चुका प्रोफेसर का 30 वर्षीय बेटा केडल जैसन कुछ समय से यहीं रह रहा था. इस वारदात के बाद से वह फरार चल रहा है. पुलिस प्रोफेसर के बेटे को घटना का आरोपी मान रही है. मृतकों की पहचान सेवानिवृत्त प्राध्यापक राज थंकम, उनकी पत्नी ज्यां पद्मा, उनकी बेटी केरोल और उनकी एक महिला रिश्तेदार ललिता के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों को शनिवार की रात घर के अंदर से धुआं निकलता दिखा. इसके बाद उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचित किया. अग्निशमन विभाग जब घर में लागी आग बुझाने में सफल हुआ, तब जाकर घर में शव होने का पता लगा. इसके बाद तुरंत चारों शवों को बाहर निकाला गया. इस वारदात के बारे में लोगों ने पुलिस को सूचित किया.

Advertisement

पुलिस महानिरीक्षक मनोज अब्राहम ने बताया कि शव सड़ने लगे थे. इससे प्रतीत होता है कि उनकी हत्या तीन-चार दिन पहले ही कर दी गई थी. फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पर ही शवों का अंत्य परीक्षण करेंगे. एक रिश्तेदार ने बताया कि जेसन ने उन्हें बताया था कि उनका पूरा परिवार कहीं घूमने गया हुआ है. वे सप्ताह भर से पहले नहीं लौटेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement