Advertisement

न्यूज पर कमेंट करना पड़ा महंगा, वीडियो कॉल पर AK47 दिखाकर दी धमकी

केरल के एक आरएसएस नेता की हत्या से जुड़ी ख़बर पर कमेंट करना ग्रेटर नोएडा के एक छात्र को महंगा पड़ गया. उसके कमेंट के बाद एक शख्स ने उसे फेसबुक पर वीडियो कॉल की और हाथ में एके47 राइफल दिखाकर जान से मारने की धमकी दे डाली. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

केरल के एक आरएसएस नेता की हत्या से जुड़ी ख़बर पर कमेंट करना ग्रेटर नोएडा के एक छात्र को महंगा पड़ गया. उसके कमेंट के बाद एक शख्स ने उसे फेसबुक पर वीडियो कॉल की और हाथ में एके47 राइफल दिखाकर जान से मारने की धमकी दे डाली. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

ग्रेटर नोएडा में रह कर पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने इस संबंध में थाना सूरजपुर में लिखित शिकायती पत्र भी दिया. और इससे पहले पुलिस को एक ट्वीट भी किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित छात्र अमित मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. वह ग्रेटर नोएडा में रहता है.

Advertisement

बीती 12 नवंबर की रात उसने फेसबुक पर आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की एक न्यूज़ पढ़ी. ख़बर पढ़ने के बाद उसने न्यूज पर कमेंट लिखा कि वो दलित लड़का है, ये भी बताओ कि कैसे वामपंथी और जिहादियों ने इसे मार दिया.

इस कमेंट के बाद मोहम्मद अयान नामक एक यूजर ने फेसबुक कमेंट में अमित को गाली लिखी. जिसके बाद अमित ने मैसेंजर में जाकर मोहम्मद से पूछा कि आप कहां से हो. जिसके बाद मोहम्मद अयान ने वीडियो कॉल करके हाथ में AK47 राइफल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली.

पीड़ित अमित के मुताबिक आरोपी के साथ उसके दो अन्य साथी भी थे. उसके हाथ में AK47 राइफल थी. इन लोगों ने गाली दी. वीडियो कॉल में उसे जान से मारने के लिए कहा और कहा कि तुम भी आ जाओ केरल तुमको भी मार देंगे. अब पीड़ित छात्र ने नोएडा पुलिस से इसकी शिकायत की है.

Advertisement

जिसके बाद सूरजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है. साथ ही जांच एजेंसियों को भी इस घटना के बारे सूचित कर दिया गया है. नोएडा पुलिस के साइबर सेल ने भी इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement