Advertisement

केरल: बेटे के हाथों मां की निर्मम हत्या, जलाकर कचरे में फेंक दिया शव

बेटे ने अपनी मां की हत्या करने की बात कबूल ली है. छात्रा की मां दीपा के झुलसे हुए शव को उनके घर के पीछे कचरा फेंकने वाली जगह से मंगलवार को बरामद किया गया.

बेटे ने की क्रूर तरीके से मां की हत्या बेटे ने की क्रूर तरीके से मां की हत्या
आशुतोष कुमार मौर्य
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से एक महिला की अपने नाराज बेटे के हाथों निर्ममतापूर्वक हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पहले तो आरोपी बेटे ने पुलिस को गुमराम करने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर वह जल्द ही टूट गया और हत्या की बात कबूल ली.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. 23 वर्षीय आरोपी छात्र को अपनी 51 वर्षीय मां की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. राज्य पुलिस ने दो दिनों तक हिरासत में रखने के बाद आरोपी अक्षय अशोक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि हिरासत में बेटे ने अपनी मां की हत्या करने की बात कबूल ली है. छात्रा की मां दीपा के झुलसे हुए शव को उनके घर के पीछे कचरा फेंकने वाली जगह से मंगलवार को बरामद किया गया. अशोक ने पहले पुलिस को बताया था कि उसकी मां सोमवार से लापता हैं.

अशोक ने मंगलवार को पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उसके घर के पीछे एक झुलसा हुआ शव मिला है. लेकिन बार-बार बयान बदलने के कारण पुलिस ने मृतका के बेटे को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान अशोक ने माना कि उसकी अपनी मां से बोलचाल नहीं थी.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि सोमवार को दोपहर में उसने अपनी मां को छत से नीचे धक्का दे दिया. इसके बाद चादर से उनका गला घोंटकर मार डाला. पुलिस के अनुसार, यह सुनिश्चित करने के बाद कि उसकी मां मर चुकी है, अशोक ने पेट्रोल का उपयोग कर उनके शरीर को घर के उस हिस्से में जला दिया जहां वे आमतौर पर कचरा जलाते हैं.

Advertisement

अशोक ने 2017 की शुरुआत में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और वह कुछ शेष परीक्षाओं को पूरा करने का इंतजार कर रहा था. उसके पिता मस्कट में नौकरी करते हैं जबकि उसकी शादीशुदा बहन संयुक्त अरब अमीरात में है. इस हत्या के बाद दोनों भारत आए हैं.

पुलिस शव के डीएनए टेस्ट के परिणामों की प्रतीक्षा कर रही है, जिससे महिला की मौत की वजह की पुष्टि हो सके. डीएनए टेस्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया जाएगा. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि क्या अशोक नशीले पदार्थ का सेवन करता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement