Advertisement

नफरत की आग में बेटा बना 'जल्लाद', अपने ही बाप के किए सात टुकड़े

बचपन से ही वह अपने बाप के हिकारत भरे रवैये से आजिज आ चुका था. एक रोज उसने अपने ही बुजुर्ग बाप की जान ले ली. लेकिन कत्ल के बाद सुबूत छिपाने के लिए उसने जो कुछ किया, उसे देख कर पुलिसवाले भी कांप उठे. उसने बाप को गोली मारी.

रहस्यमयी तरीके से लापता था NRI रहस्यमयी तरीके से लापता था NRI
मुकेश कुमार/रोहिणी स्‍वामी
  • अलापुजा,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

बचपन से ही वह अपने बाप के हिकारत भरे रवैये से आजिज आ चुका था. एक रोज उसने अपने ही बुजुर्ग बाप की जान ले ली. लेकिन कत्ल के बाद सुबूत छिपाने के लिए उसने जो कुछ किया, उसे देख कर पुलिसवाले भी कांप उठे. उसने बाप को गोली मारी.

उसके बाद जिस्म के सात टुकड़े करके कई किलोमीटर के दायरे में बिखेर दिया. लेकिन कहते हैं कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं. नाक बहुत तेज होती है. यही वजह है कि कातिल बेटा अब सलाखों के पीछे हैं.

जानकारी के मुताबिक, केरल के अलापुजा में 68 साल के एनआरआई जॉय वी जॉन पिछले दिनों अपने घर से अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए थे. इसके बाद उनकी पत्नी ने पास के थाने में रिपोर्ट लिखवाई. शुरुआती छानबीन में तो पुलिस को उनका कुछ भी पता नहीं चला.

पुलिस ने जब घरवालों से ये पूछा कि आख़िरी बार जॉय किसके साथ देखे गए थे, तो सबने बताया कि वो अपने ही बेटे शीरीन जॉन के साथ किसी के काम से बाहर निकले थे. पुलिस ने शिरीन से पूछताछ शुरू कर दी.

पुलिसिया पूछताछ के दौरान शीरीन का रवैया थोड़ा रहस्यमयी लगा. वो पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था. इस पर पुलिस का शक उस पर गहरा गया. इसलिए उससे जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने कुबूल कर लिया कि उसी अपने पिता की जान ली है.

उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता के साथ बुधवार को किसी काम से घर से बाहर निकला था. रास्ते में उसकी पिता के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई. जायदाद को लेकर उसकी अपने पिता जॉन से अनबन रहती थी.

बचपन से ही पिता का रवैया उसके साथ ठीक नहीं था. इसी लड़ाई के दौरान उसने पिता की पिस्टल से ही उन्हें गोली मार दी. इसके बाद लाश निपटाने के लिए रास्ते में ही उसने लाश के कई टुकड़े किए. इसके बाद उन्हें त्रिवेन्द्रम से अलापुजा के बीच अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए.

शीरीन की ये कहानी जिसने भी सुनी, सन्न रह गया. कोई समझ नहीं पा रहा था कि कोई बेटा अपने ही बाप के साथ ऐसा सुलूक भी कर सकता है. लेकिन पुलिस के पास इस गुनाह के सुबूत मौजूद थे. कातिल पुलिस के साथ लाश टुकड़े चुन रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement